30.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IND vs SL : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी क्लीन स्वीप के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

धर्मशाला में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 में भी हराकर क्लीन स्वीप कर लिया. भारत ने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया. कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तान में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तीनों मैच में नाबाद रहने वाले श्रेयस अय्यर के नाम भी रिकॉर्ड बना.

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. 3-0 से व्हाइटवॉश जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एक विश्व रिकॉर्ड की बराकरी की है. टी-20 विश्व कप 2021 के बाद लगातार यह भारत की तीसरी व्हाइट वॉश है. धर्मशाला में जीत के साथ न केवल टीम इंडिया, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी प्रारूप में एक विशाल विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत एक भी मैच नहीं हारा

नवंबर 2021 के बाद से भारत ने टी-20 आई में एक भी मैच नहीं हारा है. यूएई में टी-20 विश्व कप के दौरान ग्रुप चरण के अंतिम तीन मैचों में यह सिलसिला शुरू हुआ, जहां उन्होंने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया. द मेन इन ब्लू ने नवंबर में न्यूजीलैंड और फरवरी में वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की प्रतियोगिताओं में व्हाइटवॉश जीत दर्ज की.

Also Read: IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
भारत ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की

इस प्रारूप में 12 मैचों की जीत की लय की पटकथा भारत ने लिखी और पहले अफगानिस्तान द्वारा आयोजित विश्व रिकॉर्ड उपलब्धि की बराबरी की. इस बीच रोहित ने कप्तान के रूप में लगातार सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीत की बराबरी की. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने 2018 और 2020 के बीच टी-20 आई में लगातार 12 जीत दर्ज करने के लिए अपने देश का नेतृत्व किया था.

भारत ने तीन व्हाइटवॉश जीत दर्ज की

रोहित के लिए 2019 में यह सिलसिला शुरू हुआ जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घर में भारत को दो जीत दिलाई और टीम की कप्तानी की. 2020 में न्यूजीलैंड. इसके बाद तीन व्हाइटवॉश जीतें हुईं, जो उन्हें टी-20 विश्व कप के बाद नवंबर में भारत के लिए पूर्णकालिक टी-20 कप्तान बनाए जाने के बाद आई. रोहित ने 3 या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 आई सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे अधिक व्हाइटवॉश जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.

Also Read: Ind vs SL: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की हैट्रिक, भारत ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर कब्जा
रोहित शर्मा ने की सरफराज अहमद की बराबरी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद द्वारा आयोजित पांच ऐसी जीत की बराबरी की. रोहित की दो अन्य व्हाइटवॉश जीत 2017 में श्रीलंका और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई, दोनों मुकाबले घरेलू थे. कुल मिलाकर, रोहित ने भारत को 28 टी-20 आई मैचों में 24 जीत दिलाई, उनमें से 17 जीत घर में हुई. रोहित ने जीत के बाद कहा कि यह हर चीज का एक पैटर्न है जो एक साथ आता है. हमने बहुत अच्छा खेला. समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है. उन लोगों को अवसर देना अच्छा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें