28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 में हार्दिक, तो वनडे में रोहित कप्तान, BCCI ने टीम में किए कई बदलाव

IND vs SL Team India: हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने यह सपष्ट नहीं किया है कि यह बदलाव स्थायी है या सिर्फ एक सीरीज के लिए है.

IND vs SL Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में बदलाव की शुरुआत करते हुए हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. वहीं विराट कोहली और केएल राहुल भी इस टी20 टीम में नहीं हैं. ऐसे संभावना भी है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जायेगा. पंड्या को वनडे टीम में भी उपकप्तान चुना गया है, जबकि पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के उपकप्तान होंगे.

रोहित शर्मा चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा को टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि वह अंगूठे की चोट से अभी पूरी तरह उभर नहीं पाये हैं. ऐसे में हार्दिक को टीम इंडिया की कप्तान चुना गया है. हालांकि बीसीसीआई ने यह सपष्ट नहीं किया है कि यह बदलाव स्थायी है या सिर्फ एक सीरीज के लिए है. वहीं टी20 टीम में तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार मौका मिला है. मावी को आइपीएल नीलामी में टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रूपये में खरीदा है. रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी भी टी-20 टीम में हैं. वनडे टीम में मोहम्मद शमी की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है. शिखर धवन वनडे टीम में नहीं हैं.

IND vs SL भारतीय टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रूतुराज, शुभमन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल, संजू, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

Also Read: IND vs SL Schedule: नये साल में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए T20 और वनडे का पूरा शेड्यूल व टीम
IND vs SL भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , वाशिंगटन सुंदर, चहल, कुलदीप, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

IND vs SL सीरीज का पूरा शेड्यूल

• पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई

• दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे

• तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

• पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी

• दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता

• तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें