IND vs SL Hardik Pandya Viral Photo: भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या इस पूरे मैच के दौरान काफी निराश दिखे. वहीं पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा के अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ओपनर शुभमन गिल से हाथ मिला रहे हैं, लेकिन उस वक्त मैच खत्म नहीं हुआ था. पांड्या की इस हरकत से क्रिकेट फैंस नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
पांड्या ने मैच खत्म होने से पहले मिलाया हाथ
दरअसल, श्रीलंका से मिले 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 34 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. हार्दिक पांड्या खुद 12 रन पर आउट हो गए. श्रीलंका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. ऐसे में अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक समय भारत की जीत की उम्मीद जगायी हुई थी, लेकिन अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं मैच के आधिकारिक रूप से समाप्त होने से ठीक पहले कप्तान हार्दिक पांड्या को भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ हाथ मिलाते देखा गया. आम तौर पर खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद टीम के साथियों और विरोधियों से हाथ मिलाते हैं. पांड्या की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. क्रिकेट फैंस पांड्या की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
श्रीलंका ने सीरीज में की बराबरी
श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया. शनाका ने पहले बल्लेबाजी में 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बना डाले. इसके गेंदबाजी में श्रीलंकाई कप्तान ने 1 ओवर में 4 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. दाशुन शनाका ने भारतीय पारी का आखिरी ओवर डाला. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शनाका को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. बहरहाल, भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा.