12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SL: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम से बाहर, जानें दोनों का 2019 से अब तक का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा गया है. चेतेश्वर पुजारा इस समय रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने एक पारी में 91 महत्वपूर्ण रण बनाये हैं. चेतन शर्मा ने भी कहा है कि दोनों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा घोषित टेस्ट टीम से शनिवार को बाहर कर दिया गया. रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया गया है, और अब वह सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे. रहाणे और पुजारा के बारे में बात करते हुए चेतन शर्मा ने कहा कि उनके लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं.

पुजारा-रहाणे को मिल सकता है मौका

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों पिछले 5 साल और उससे अधिक समय से टेस्ट टीम का अभिन्न अंग रहे हैं. 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और घर से दूर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद से टीम को घर में विजयी बनाने में भी दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले को धार लगाने के प्रयास में लगे हुए हैं.

Also Read: IND vs SL: टेस्ट टीम से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 91 रन, रणजी ट्रॉफी में जमकर चमका बल्ला
पिछले साल दोनों का खराब फॉर्म

दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार खराब फॉर्म का सामना किया है और उनसे अपेक्षित बड़े रन नहीं बनाए हैं. जबकि पुजारा ने जनवरी 2019 से टेस्ट शतक नहीं बनाया है. रहाणे ने 2020-21 में भारत के विजयी दौरे पर मेलबर्न में सीरीज बदलने वाले शतक के बावजूद सबसे खराब प्रदर्शन किया है. यहां 2019 जनवरी से टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों के स्कोर पर एक नजर डालते हैं.

किस टीम के खिलाफ मैच – चेतेश्वर पुजारा – अजिंक्य रहाणे

ऑस्ट्रेलिया, सिडनी – 193 – 18

वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड – 2 और 25 – 81 और 102

वेस्टइंडीज, किंग्स्टन – 6 और 27 – 24 और 64*

दक्षिण अफ्रीका, विजाग – 6 और 81 – 15 और 27*

Also Read: IND vs SL: टेस्ट टीम से बाहर हुए पुजारा-रहाणे, विराट कोहली और ऋषभ पंत को टी-20 में दिया गया आराम

दक्षिण अफ्रीका, पुणे – 58 – 59

दक्षिण अफ्रीका, रांची – 0 – 115

बांग्लादेश, इंदौर – 54 – 86

बांग्लादेश, कोलकाता – 55 – 51

न्यूजीलैंड, वेलिंगटन – 11 और 11 – 46 और 29

न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च – 54 और 24 – 7 और 9

ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड – 43 और 0 – 42 और 0

ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न – 17 और 3 – 112 और 27*

ऑस्ट्रेलिया, सिडनी – 50 और 77 – 22 और 4

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन – 25 और 56 – 37 और 24

इंग्लैंड, चेन्नई – 73 और 15 – 1 और 0

इंग्लैंड, चेन्नई – 21 और 7 – 67 और 10

इंग्लैंड, अहमदाबाद – 0 और डीएनबी – 7 और डीएनबी

इंग्लैंड, अहमदाबाद 17 – 27

न्यूजीलैंड, साउथेम्प्टन – 8 और 15 – 49 और 15

इंग्लैंड, नॉटिंघम – 4 और 12* – 5 और डीएनबी

इंग्लैंड, लॉर्ड्स – 9 और 45 – 1 और 61

इंग्लैंड, लीड्स – 1 और 91 – 18 और 10

इंग्लैंड, द ओवल – 4 और 61 – 14 और 0

न्यूजीलैंड, कानपुर – 26 और 22 – 35 और 4

न्यूजीलैंड, मुंबई – 0 और 47 – नहीं खेले

दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन – 0 और 16 – 48 और 20

दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग – 3 और 53 – 0 और 58

दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन – 43 और 9 – 9 और 1

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel