28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SL: टेस्ट टीम से बाहर हुए पुजारा-रहाणे, विराट कोहली और ऋषभ पंत को टी-20 में दिया गया आराम

इस महीने के अंत में श्रीलंका का भारत दौरा शुरू होगा. श्रीलंका को यहां टी-20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं कोहली और पंत को टी-20 के लिए आराम दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ घर में होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट और टी-20 दोनों सीरीज के लिए रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान नामित किया गया है. हार्दिक पांड्या भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

24 फरवरी से शुरू होगा सीरीज

भारत 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगा. ओपनिंग मैच लखनऊ में खेला जायेगा जबकि दूसरा 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जायेगा. तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे. पहला टेस्ट मैच चार मार्च से मोहाली में शुरू होगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और यह 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जायेगा.

Also Read: Ind vs WI: विराट कोहली और ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर, बीसीसीआई ने दिया ब्रेक
पुजारा-रहाणे बाहर

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों को अनुभवी सीमर ईशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा के साथ टीम से बाहर कर दिया गया है. चारों को मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है. इस बीच, रवींद्र जडेजा, जो दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका के पूरे विदेशी दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से चूक गये थे, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए वापसी करेंगे.

आर अश्विन का होगा मूल्यांकन

आर अश्विन, जो बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक पुनर्वसन से गुजर रहे हैं, का मूल्यांकन टेस्ट टीम में शामिल करने से पहले किया जायेगा. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मेडिकल स्टाफ की सलाह पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं शार्दुल ठाकुर को भी श्रीलंका के खिलाफ दोनों प्रारूपों से आराम दिया गया है.

Also Read: रोहित शर्मा बने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान, जसप्रीत बुमराह को बनाया गया उपकप्तान
टीम इंडिया की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के अधीन), आर जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जे बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

टीम इंडिया की टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाई चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें