34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL 3rd T20I Playing XI: अर्शदीप सिंह का कट सकता है पत्ता, इस ऑलराउंडर को मिलेगी इंट्री

भारत और श्रीलंका के बीच आज राजकोट में तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जायेगा. भारत किसी भी कीमत पर यह मैच जीतना चाहेगा. हार्दिक पांड्या जीत के लिए एक बेहतरीन टीम संयोजन की तलाश में होंगे. दूसरे मैच में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों ने निराश किया था.

India vs Sri Lanka 3rd T20I Predicted Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच शनिवार को राजकोट में खेला जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है, और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आज का मैच निर्णायक होगा, मैच जीतने वाली टीम इस साल की पहली सीरीज विजेता बनेगी. हार्दिक पांड्या को साल के पहले ही गेम में कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह सीरीज जीत पाते हैं या नहीं.

मेंडिस और शनाका ने जड़ा अर्धशतक

पहला मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका ने सीरीज में वापसी की. उन्होंने दूसरा गेम 16 रन से जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 का विशाल स्कोर खड़ा किया. अर्धशतक लगाने वालों में दासुन शनाका और कुसल मेंडिस शामिल थे. जवाब में, भारत बोर्ड पर 190 तक पहुंचने में ही सफल हो पाया. अक्षर पटेल ने सिर्फ 31 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 51 रन बनाये. गेंदबाजों में उमरान मलिक ने तीन विकेट चटकाए जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लिये.

दूसरे मैच में अर्शदीप ने लुटाये रन

दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गलतियों का खमियाजा टीम को चुकाना पड़ा. उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक नो बॉल फेंकते हुए दो ओवरों में पांच नो बॉल फेंके. इन दो ओवरों में उन्होंने 30 से ज्यादा रन लुटाये. टीम इंडिया की ओर से दूसरे मुकाबले में कुल सात नो बॉल डाले गये, जबकि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. हो सकता है तीसरे मुकाबले में अर्शदीप सिंह की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाए.

Also Read: IND vs SL: मैच खत्म होने से पहले हार्दिक पांड्या ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने जमकर किया ट्रोल, PHOTO वायरल
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें