IND vs SA: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की हार के बाद नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रवैये से कई खिलाड़ी डर और भ्रम की स्थिति में हैं, जिससे घरेलू परिस्थितियों में टीम हार रही है. ईडन गार्डन्स की कठिन पिच पर 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप मात्र 93 रनों पर ढेर हो गई. शुभमन गिल पहली पारी में केवल 3 गेंद पर चोटिल हो गए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. इससे दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से जीत मिली और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई. IND vs SA Gautam Gambhir is making all players play in fear major allegation by Mohammad Kaif
टीम के दृष्टिकोण पर साधा निशाना
हार से भी अधिक, कैफ ने भारत के दृष्टिकोण पर निशाना साधा है और पिछले टेस्ट में 87 रन बनाने के बावजूद साई सुदर्शन को बाहर करके वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले पर सवाल उठाया है. हालांकि, सुंदर ने अंतिम पारी में कड़ी टक्कर दी, कैफ को लगा कि इस कदम से ड्रेसिंग रूम में अस्थिरता और बढ़ गई है, जहां गंभीर के नेतृत्व में बल्लेबाजों को बार-बार बदला जा रहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जो भी खिलाड़ी खेल रहे हैं, उन्हें यह अहसास ही नहीं है कि कोई उनके लिए खड़ा है. कोई समर्थन नहीं है, सब डर के खेल रहे हैं. कोई खुल के नहीं खेल रहा.’
सरफराज की तरह सुदर्शन को भी नहीं दिया जा रहा मौका
कैफ ने आगे बताया कि सरफराज खान का भी हाल सुदर्शन जैसा ही था, जहां भारत के लिए अपनी अंतिम सीरीज में शतक बनाने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. कैफ ने कहा, ‘अगर सरफराज खान की जगह शतक लगाने के बाद पक्की नहीं होती. शतक लगाने के बाद भी वह वापसी नहीं कर पा रहे हैं. साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए. वह अगला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि इस टीम में बहुत भ्रम है.’ अनुभवी बल्लेबाज ने आगे दावा किया कि खिलाड़ी पहले से ही अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, टीम प्रबंधन द्वारा टर्निंग पिचों को चुनने के फैसले से वे और भी अधिक परेशान हो रहे हैं.
खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना
कैफ ने कहा, ‘खिलाड़ियों को अपने पर विश्वास कम हो गया है, थोड़ी असुरक्षा भी आ गई है. जब असुरक्षा की भावना हो और आप टर्निंग ट्रैक पर खेलने आएं, तो आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.’ इससे पहले रविवार को, जहां गंभीर ने ईडन गार्डन्स की पिच का पुरजोर बचाव किया और सुंदर की बल्लेबाजी की तारीफ की, वहीं कैफ ने तर्क दिया कि इस ऑलराउंडर की सफलता चेन्नई की टर्निंग पिचों पर खेलने के उनके अनुभव का नतीजा है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के ही साई सुदर्शन भी दक्षिण अफ़्रीकी स्पिन आक्रमण के खिलाफ उतना ही प्रभावी विकल्प हो सकते थे. सुंदर ने अच्छा क्यों खेला? वो चेन्नई से है. टर्निंग ट्रैक पर खेलते हुए उसने खुद को निखारा है. उसे पता है कि अपने पैरों का इस्तेमाल कैसे करना है और कौन सी गेंद को नरम हाथों से खेलना है. बॉटम हैंड कैसे रखना है.’
कैफ ने आगे कहा, ‘साई सुदर्शन भी चेन्नई से हैं. अगर वह तीसरे नंबर पर और सुंदर आठवें नंबर पर होते, तो आप यह टेस्ट मैच जीत सकते थे. वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं. सुदर्शन चेन्नई से हैं. वह फॉर्म में हैं और उन्होंने 87 रन बनाए हैं. वह प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं.’
ये भी पढ़ें…
‘मैं मरने के लिए तैयार हूं’, युवराज के पिता योगराज सिंह हुए बेहद इमोशनल, दे दिया बड़ा बयान
दूसरे टेस्ट में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, कप्तान का परेशान करने वाला VIDEO आया सामने

