IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका टीम (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रायुर में खेला जाएगा. भारत ने रांची में वनडे सीरीज का पहला मैच 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया था. जिसके साथ ही टीम के पास 1-0 की बढ़त है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में टीम इंडिया इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी. आइए आपको बताते है कहां इस मुकाबले को फ्री में देख सकते है. (When and Where to Watch India vs South Africa Match Free).
IND vs SA रांची में पहला वनडे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार 135 रन की पारी और कप्तान केएल राहुल की 60 रन की पारी की बदौलत 349 रन बनाए थे. जिसके बाद भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए तो वहीं हर्षित राणा को भी तीन विकेट मिले. जिसके चलते भारत ने इस रोमांचक मैच में 17 रन से जीत हासिल की और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
फ्री में कहां देख सकते हैं IND vs SA मैच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लाइव मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसके लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियोहॉटस्टार के पास हैं. अगर आप इस मैच का आनंद फ्री में भी लेना चाहते हैं तो आप वो भी ले सकते हैं. फ्री डिश पर यह मुकाबला फ्री में दिखाया जाएगा. उसके लिए आपको फ्री डिश पर DD Sports चैनल लगाना होगा.
IND vs SA दूसरा वनडे कहां होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा. यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में होगा. मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से होगा, इससे पहले 1 बजे टॉस होगा. टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक ही वनडे मैच खेला है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में यहां अपना वनडे मैच खेला था.
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
IND vs SA दूसरा वनडे कब है?
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला रायपुर में होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
IND vs SA दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत का यह दूसरा मुकाबला है.
फ्री में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच लाइव कैसे देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के मुकाबलों को फ्री में लाइव देखने के लिए DD Sports चैनल लगाना होगा. लेकिन यहां पर फ्री डिश वाले फैंस ही लाभ ले सकेंगे.
IND vs SA मैच में टॉस कितने बजे होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में टॉस का समय दोपहर 1 बजे है. जिसके बाद 1:30 बजे से लाइव मैच शुरु होगा.
IND vs SA दूसरा वनडे लाइव कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत और साउथ अफ्रीका की बीच हो रही वनडे सीरीज का आनंद फैंस उठा सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-
IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में किसको मिलेगा पिच से फायदा, कैसा है मौसम का मिजाज, जानिए सबकुछ

