Ind vs Pak Women's T20 World Cup: भारत ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस जीत में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष का अहम योगदान रहा. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत पर महान सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटर गदगद हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष की धमाकेदार पारी के बदौलत भारत ने इस मैच को 7 विकेट से 19वें ओवर में ही जीत लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए भारतीय दिग्गजों के बधाई का तांता लग गया. मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'अंजलि और अर्जुन के साथ खेल देखा और हमने अपनी भारतीय महिला टीम के लिए चीयर करने का पूरा आनंद लिया. शैफाली द्वारा एक अच्छी शुरुआत, जेमिमा ने अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अंत में ऋचा की ओर से एक अच्छा धमाका किया. भारत को फिर से जीतते देखना शानदार!' वहीं पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, 'चक दे फट्टे! विश्व कप में भारत को पाकिस्तान को हराते हुए देखने के लिए हमेशा की तरह सुपर उत्साहित हूं. और इसे स्टाइल में कर रही लड़कियां सोने पर सुहागा है. ऋचा घोष ने इसे शैली में बदल दिया और जेमिमाह शानदार थीं. शानदार जीत लड़कियों.'
भारत ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत
जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष ने हार के मुंह से जीत छीन ली. पाकिस्तान से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यस्टिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत की. शेफाली ने 33 तो यस्टिका ने 17 रन बनाये. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रन आउट हुईं. वहीं जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 38 गेंदों में 8 चौके की मदद से 53 रन बनाए. जबकि ऋचा घोषा ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.