IND vs PAK: विराट कोहली ने एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. कोहली वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय दिग्गज ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. खेल से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 रन की जरूरत थी. कोहली ने हारिस राउफ के खिलाफ चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. वह इस मुकाबले में नाबाद रहे और अंत में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया, जब भारत को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है.
287 पारियों में ही कोहली ने पार किया 14000 वनडे रन का आंकड़ा
विराट कोहली ने सिर्फ 287 पारियों में 14,000 रन का आंकड़ा छू लिया. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 350 पारियां खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी. इस विशाल आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर (18,426) के नाम है, लेकिन कोहली संगकारा के कुल स्कोर के करीब पहुंच गए हैं, जो 14,234 है.
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/JKg0fbhElj
कोहली के पास कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप में भारत का एक और मैच बचा हुआ. कोहली के पास संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका है. कोहली ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से वह पचास ओवर के प्रारूप में टीम के लिए 299 मैच खेल चुके हैं. 2023 के विश्व कप के दौरान, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान अपना 50वां शतक बनाकर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कोहली के लिए रिकॉर्डों का दिन
इससे पहले विराट कोहली ने इसी मैच की पाकिस्तान की पारी में कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी पीछे छोड़ दिया. कोहली चिर प्रतिद्वंद्वी के साथ मुकाबले से पहले अजहरुद्दीन (156) के बराबर थे और मैच के दौरान दो कैच लेकर पूर्व कप्तान से आगे निकल गए. कोहली के नाम अब वनडे में 158 कैच हैं.
