IND vs PAK: हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong Sixes 2025) टूर्नामेंट के पूल C मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को डकवर्थ लुइस (DLS) नियम के तहत 2 रन से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की. मुकाबले में बारिश ने बार-बार खलल डाला और आखिरकार परिणाम भी इसी नियम के आधार पर तय हुआ. पाकिस्तान के पास मैच के दौरान कई बार मौका था, लेकिन 1.3 से 2.1 तक लगातार 4 डॉट गेंदें और ओवर की आखिरी गेंद पर रन न लेने जैसी छोटी-छोटी गलतियां उनकी हार की वजह बन गईं. भारत को इस जीत से महत्वपूर्ण दो अंक मिले और टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा.
भारत की तेज शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने शुरू से ही पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उथप्पा ने 11 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए और अपनी धमाकेदार बैटिंग से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. दूसरी ओर, भरत चिपली ने 13 गेंदों में 24 रन बनाते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी. भारत की ओपनिंग ने इतने छोटे फॉर्मेट में टीम के लिए एक मजबूत रास्ता तैयार कर दिया था. इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन दिनेश कार्तिक ने पारी को स्थिर किया और नाबाद 17 रन जोड़े. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने 6 रन का योगदान दिया. भारत की पारी में 7 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले और टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 86 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
87 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत तेज नहीं रही. भारत ने शुरुआत से ही सटीक गेंदबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. ख्वाजा नफे ने 11 रन, अब्दुल समद ने 16 रन और माज सदाकत ने 7 रन बनाए, लेकिन टीम रूकी-रूकी सी दिखी. सबसे अहम बात यह रही कि पाकिस्तान ने 1.3 से 2.1 तक लगातार चार डॉट गेंदें खेलीं, जिसका असर स्कोर पर साफ दिखा. छोटे फॉर्मेट में जहां हर गेंद मैच की दिशा बदलती है, वहां इतने डॉट गेंदें टीम को भारी नुकसान पहुंचाती हैं. पाकिस्तान 3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन ही बना सका.
बारिश ने रोका खेल, DLS ने तय किया नतीजा
जब पाकिस्तान संघर्ष कर रहा था, तभी बारिश ने एक बार फिर मैच रोक दिया. मौसम की खराबी इतनी ज्यादा थी कि खेल को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो पाया. इसके बाद मैच अधिकारियों ने डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया. DLS के हिसाब से पाकिस्तान को इस समय तक 43 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन टीम 41 रन पर ही थी. इसी वजह से पाकिस्तान DLS पर 2 रन से पिछड़ गया और भारत को जीत मिल गई. ऐसे मैचों में बारिश हमेशा अप्रत्याशित मोड़ लाती है और इस बार भी यही हुआ.
आखिरी गेंद पर रन न लेना पाकिस्तान को पड़ा भारी
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी गलती दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रन न लेना रहा. बल्लेबाजों के पास एक आसान सिंगल लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने रन लेने की कोशिश ही नहीं की. यही एक रन उनके लिए निर्णायक साबित हो सकता था, क्योंकि DLS के मुताबिक वे सिर्फ 2 रन पीछे रह गए. यह छोटी सी चूक मैच का रुख पूरी तरह भारत की तरफ मोड़ गई. ऐसी गलतियां इस छोटे फॉर्मेट में तुरंत असर डालती हैं.
भारतीय टीम ने की विजयी शुरुआत
भारत ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीतकर मजबूत शुरुआत की है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम संतुलित दिखी और अनुभवी खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर जिम्मेदारी निभाई. रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की शानदार बल्लेबाजी तथा गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने टीम को जीत दिलाई. दूसरी ओर पाकिस्तान, जिसने कुवैत को हराकर इस मैच में कदम रखा था, भारतीय टीम के सामने अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन नहीं कर सका. यह हार पाकिस्तान के आत्मविश्वास के लिए झटका साबित हुई.
ये भी पढ़ें-

