India vs Oman, Asia Cup 2025 Highlights: ओमान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप चरण का मुकबला भारत ने 21 रनों से जीत लिया. ओमान ने भारत को कड़ी चुनौती दी, हालांकि भारत ने इस मैच को एक अभ्यास के तौर पर लिया था. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मध्यक्रम में हर खिलाड़ी को मौका देने का फैसला किया और संजू सैमसन ने क्रीज पर मिले समय का पूरा इस्तेमाल किया, जिससे भारत ने ओमान के खिलाफ आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. उप कप्तान शुभमन गिल के सस्ते में आउट होने के बाद सैमसन (45 गेंद में 56 रन) को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन तीन चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से सैमसन का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. सैमसन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैसल की गेंद पर पहला छक्का लॉन्ग ऑन पर लगाया गया लेकिन ‘मैच टाइम’ की कमी साफ दिखाई दी क्योंकि उन्हें रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. सातवें नंबर पर आए तिलक वर्मा (18 गेंद में 29 रन) ने भी स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया. भारत के 188 रनों के जवाब में ओमान की टीम 4 विकेट पर 167 रन बनाने में कामयाब रही.
लेटेस्ट वीडियो

India vs Oman Highlights, Asia Cup 2025: भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया, अब तक अजेय टीम इंडिया
India vs Oman, Asia Cup 2025 Highlights: शुक्रवार को भारत ने एशिया कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हरा दिया है. हालांकि ओमान ने डटकर भारत का सामना किया और उसके दो बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. ओमान ने 188 रनों के जवाब में भारत के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर 167 रन बना लिए.
Modified date:
Modified date:
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
