26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz: कप्तान सोफी का ‘डिवाइन’ खेल, न्यूजीलैंड ने भारत को हराया दूसरा वनडे

Ind vs Nz: तीन मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला टीम को 76 रन से हराया. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने नेतृत्व करते हुए हरफनमौला खेल दिखाया. भारतीय टीम हर मौके पर कीवियों से पिछड़ती नजर आई.

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच कीवी टीम ने जीत लिया है. व्हाइट फर्न्स ने कप्तान सोफी डिवाइन की कप्तानी पारी की बदौलत 50 ओवर में 259 रन का स्कोर खड़ा किया. 260 रनों का लक्ष्य के जवाब में भारतीय महिला टीम 183 रन पर ही ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड ने 76 रनों से मैच जीत लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम पूरी तरह से पिछड़ी रही. 

Untitled Design 14
Captain sophie devine with suzie bates. Image credit icc/x

कप्तान की कप्तानी पारी: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी ओपनर्स ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. सूजी बेट्स ने 58 और जॉर्जिया प्लिमर ने 41 रन की पारी खेली. कप्तान डिवाइन ने 79 रन बनाए और अंत में मैडी ग्रीन ने 42 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज ज्यादा सफल नहीं हुआ. न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए. भारत की ओर से हरफनमौला राधा यादव ने 10 ओवर में 6.9 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए. दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए. दूसरे मैच में अपना डेब्यू करने वाली प्रिया मिश्रा और साएमा ठाकोर ने 1-1 विकेट लिए.

भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी: भारतीय पारी में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना बहुत जल्द आउट हो गईं. वे 0 के स्कोर पर ही ली ताहुहू की गेद पर कैच आउट हो गईं. बल्लेबाजी में कोई भी भारतीय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. कप्तान हरमनप्रीत भी मात्र 24 रन ही बना सकीं. ऑलराउंडर राधा यादव ने जरूर कुछ दम दिखाया, लेकिन उनके 48 रन भारत को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहे. अंत में साएमा ठाकोर ने भी 29 रन बनाए. राधा यादव के रूप में भारत का दसवां विकेट गिरा. भारत की पूरी पारी 183 रन पर समाप्त हो गई. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन और ली ताहुहू ने 3-3 विकेट लिए. जबकि एडेन कार्सन और जेस केर ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. न्यूजीलैंड ने मैच में 76 रनों से जीत दर्ज की.

मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने कैच छोड़े और ज्यादा रन बनने दिए, यह निराशाजनक रहा. लेकिन हमारी बैटिंग लाइन अप के लिहाज से यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता था. हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन अंत में राधा और साएमा ने अच्छा संघर्ष किया. हमें एक यूनिट की तरह काम करना होगा. न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया. हार की जिम्मेदारी लेते हुए हम अपनी फील्डिंग को सुधारने पर मेहनत करेंगे. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि हम अपने डिजायर्ड टार्गेट से 15-20 रन पीछे रह गए. लेकिन हमें जीत मिली, इस बात की खुशी है. सूजी का अपने फॉर्म में आना हमारे लिए अच्छा रहा. मेली केर जैसे की प्लेयर का टीम में न होना थोड़ा निराशाजनक है. लेकिन हम अगले निर्णायक मैच में अपना प्रदर्शन दोहराने का प्रयास करेंगे. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज में 1-1 मैच जीतकर दोनों ही टीमें जोश में हैं. जहां पहला मैच भारत ने जीता था, तो दूसरे मैच में वापसी करते हुए कीवी टीम ने जीत दर्ज की. दूसरे मैच में कप्तान सोफी डिवाइन की ऑलराउंड पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सीरीज का अगला और निर्णायक मुकाबला कल अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में 2024 का टी20 विश्वकप जीता था. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें