21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz: भारत जीत पाएगा तीसरा टेस्ट! कीवी गेंदबाज ने कहा इतना आसान नहीं

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोक दिया है. सीरीज में पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड को 200 से कम के स्कोर पर रोक दिया. आज भारत को जल्द से जल्द विकेट निकालकर जीत के लिए प्रयास करना चाहिए. लेकिन कीवी गेंदबाज ने कहा कि इस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं रहने वाली.

Ind vs Nz: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को आखिरकार कम स्कोर पर रोक दिया. 171 रन पर ही उसके 9 विकेट गिराकर भारत ने अपनी जीत के लिए रास्ता कुछ आसान कर लिया है. रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्ल्बाजों को उठने का मौक नहीं दिया. विल यंग ने अर्द्धशतक लगाते हुए अधिकतम 51 रन बनाए. जडेजा ने 4 विकेट लिए और इसके साथ वे भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की श्रेणी में पांचवें नंबर पर आ गए. जडेजा आज सुबह अगर एक और विकेट निकाल लेते हैं तो वे 15वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर देंगे. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जडेजा के पास बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को पार करने का अच्छा मौका होगा.

02111 Pti11 02 2024 000144B
Mumbai: akash deep celebrates the wicket of new zealand’s captain tom latham. Pti

कल भारत ने न्यूजीलैंड से 28 रनों की लीड लेकर अपनी पारी समाप्त की. भारतीय पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत तारणहार बने दोनों ने क्रमशः 90 और 60 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में पहला झटका कप्तान लाथम के रूप में लगा जब वे आकाशदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद ड्वेन कॉन्वे और विल यंग ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनेक आउट होने के बाद कीवी पारी लड़खड़ा गई. भारत को अगर यह मैच जीतना है तो भारतीय ओपनर्स को एक ठोस शुरुआत करनी होगी. रो-को को भी क्रीज पर रुकना होगा. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी एक तबाही की तरह रही, पहले टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर प्रत्येक पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित ने पहले नहीं मानी अश्विन की सलाह, जब मानी तो कीवी टीम हो गई ढेर

न्यूजीलैंड ने भारत से 143 रन की लीड ले ली है. इस मैच में दो दिन में ही 29 विकेट गिर गए और तीन पारियां समाप्त हो गईं. अब मैच का नतीजा आज तीसरे दिन ही आ सकता है. लेकिन भारतीय पारी को लेकर न्यूजीलैंड के गेंदबाज अजाज पटेल ने कहा कि तीसरे दिन भारत के लिए बैटिंग आसान नहीं रहने वाली. पटेल ने कहा कि तीसरे दिन वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होगी. भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है. यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है. इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है. लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी. जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी. पहली पारी में अजाज ने 5 विकेट लिए थे और भारत को बड़ी लीड लेने से रोक दिया था. आज भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा जरूर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें