27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs NZ: मैं सपने में भी सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता, ग्लेन फिलिप्स ने कह दी बड़ी बात

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह उनके जैसी बल्लेबाजी सपने में भी नहीं कर सकते. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 जिस मैदान पर खेला जा रहा है. उस मैदान पर फिलिप्स ने 46 गेंद में शतक जड़ा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए शनिवार को कहा कि वह सपने में भी इस भारतीय दिग्गज की तरह शानदार शॉट नहीं खेल सकते. सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जब यहां के ‘बे ओवल’ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने फिलिप्स को रोकने की चुनौती होगी.

फिलिप्स ने 346 गेंद पर जड़ा है शतक

ग्लेन फिलिप्स ने इसी मैदान पर 46 गेंद में शतक जड़ा है। फिलिप्स ने ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ से कहा कि सूर्यकुमार यादव बिल्कुल अविश्वसनीय हैं. वह जो चीजें करते हैं, मैं उसे करने का सपना भी नहीं देख सकता हूं. मुझे कोशिश करना अच्छा लगेगा लेकिन मेरा खेल उनसे काफी अलग है. कलाई की ताकत से छक्का लगाने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. उस जैसी प्रतिभा को आपने शायद ही देखा होगा.

Also Read: IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दोनों के खेलने का तरीका अलग-अलग

फिलिप्स ने कहा कि उनकी और सूर्यकुमार के खेलने के तरीके से विरोधी गेंदबाजों को विकेट लेने का भी मौका अधिक मिलता है. उन्होंने कहा कि मेरे पास मेरी ताकत है और उनके पास उनकी अपनी ताकत है और हम अलग-अलग तरीकों से अपना काम करते हैं. जिस तरह से हम दोनों खेलते हैं उससे प्रतिद्वंद्वी टीम को हमें आउट करने का मौका भी मिलता है. यह टी20 के जोखिम और इनाम का हिस्सा है.

सूर्यकुमार ने हासिल की यह उपलब्धि

सूर्यकुमार ने इस कैलेंडर वर्ष में 43 की औसत और 186 की शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ 1040 रन बनाये हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबात भी बन गये हैं. वह इस साल इस प्रारूप के दुनिया के शीर्ष रन स्कोरर हैं. फिलिप्स आईसीसी बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस दौरान 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाये हैं. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें