32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल के ‘परफेक्ट 10′ के बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा, कीवी टीम 62 पर सिमटी

चाय के बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट 24 रन के भीतर गंवा दिये जिनमें से तीन विकेट अश्विन ने लिये. कीवी टीम के लिये सिर्फ लैथम (10) और काइल जैमीसन (17) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गयी.

मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आजका दिन काफी रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जहां एजाज पटेल ने पूरी भारतीय टीम को अकेले आउट किया, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कुछ ही घंटों पर पूरी न्यूजीलैंड टीम को ढेर कर दिया. आर अश्विन ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए.

दूसरे दिन पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 62 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. भारत ने फोलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलनी शुरू कर दी. दूसरे दिन भारत ने न्यूजीलैंड पर 332 रन की बढ़त ले ली है. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर जमे हुए हैं. पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Also Read: India vs New Zealand: सोशल मीडिया के हीरो बने एजाज पटेल, 22 साल बाद टेस्ट में दोहराया इतिहास

भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गयी है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है. इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 28.1 ओवर तक चली और भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम टेस्ट स्कोर है. न्यूजीलैंड के लिए यह दिन ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा जहां एक ओर पटेल ने गेंदबाजी में इतिहास रचा तो बल्लेबाजों ने भी ऐसा रिकॉर्ड टीम के नाम किया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.

भारत ने मयंक अग्रवाल के 150 रन और अक्षर पटेल (52) के पहले अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 325 रन बनाये. विकेट से मिल रही उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाते हुए भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने आठ ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को तीन, अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड के लिए एजाज ने रिकॉर्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराते हुए 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए.

Also Read: IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल के “परफेक्ट 10” क्लब में शामिल होने पर अनिल कुंबले ने दी यह प्रतिक्रिया

किसी विदेशी गेंदबाज का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पटेल ने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. लेकर ने 1956 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था. उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिये थे. वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिये थे. अपने कैरियर का 11वां टेस्ट खेल रहे पटेल ने शनिवार से पहले पारी के पांच विकेट लेने का कमाल दो बार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें