10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: टीम को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी से ज्यादा गेंदबाजी की जरूरत, राहुल द्रविड़ ने कह दी बड़ी बात

India vs England Test: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया को इस समय जसप्रीत बुमराह की कप्तानी से ज्यादा जरूरत उनकी गेंदबाजी की है. यह बात बुमराह भी अच्छी तरह जानते हैं. कपिलदेव के बाद बुमराह दूसरे तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय टीम के कप्तान बने हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के लिए आज बड़ा दिन है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निधारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गये. उसके बाद कप्तानी का जिम्मा बुमराह को सौंपा गया. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि बुमराह के साथ उनकी बातचीत हुई है और टीम को कप्तान के बजाय एक गेंदबाज के रूप में उनकी ज्यादा जरूरत होगी.

द्रविड़ ने बुमराह की जमकर की तारीफ

राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह एक विचारशील व्यक्ति है, वह खेल के बारे में सोचता है. वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, वह अपनी गेंदबाजी को असाधारण रूप से अच्छी तरह समझता है. वह उत्सुक है और वह हमेशा खेल के बारे में बातचीत कर रहा है. द्रविड़ ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर संजना गणेशन के साथ बातचीत में कहा कि टीम बुमराह की गेंदबाजी की ज्यादा जरूरत है और मुझे लगता है कि वह यह समझता है.

Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होगी जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की परीक्षा, बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी
और अधिक बेहतर होते जा रहे हैं बुमराह

द्रविड़ ने कहा कि वह केवल बेहतर होने जा रहा है. उसने बहुत अधिक कप्तानी नहीं की है, इसलिए यह चुनौती होगी. लेकिन हम उसका समर्थन करेंगे. एक तेज गेंदबाज के लिए कप्तान बनना आसान नहीं है. बुमराह को यह देखना होगा कि एक गेंदबाज के रूप में वह ऐसे भी मैदान सेट करते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मेरी कुछ बातचीत हुई है, हमें शायद कप्तान के बजाय एक गेंदबाज के रूप में उनकी अधिक आवश्यकता है.

आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है इंग्लैंड

इंग्लैंड इस समय आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है और पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत कर बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगा. द्रविड़ ने कहा कि वह इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि विपक्ष क्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान अपनी टीम पर है. मेरा मतलब है, हां, इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शैली के बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं. मैं इसके लिए उत्सुक हूं, हमारे सीम विभाग में गुणवत्ता कुछ ऐसी है जिस पर हम बहुत गर्व करते हैं. पिछले 4-5 वर्षों में, हमने तेज गेंदबाजों का एक मजबूत समूह विकसित किया है जो हर तरह की परिस्थितियों में गेंदबाजी कर सकता है.

Also Read: IND vs ENG: पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बने जसप्रीत बुमराह को याद आयी एमएस धोनी की यह खास सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें