28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs ENG: भारत की जीत के बाद भी इस स्टार खिलाड़ी से नाराज हैं गावस्कर, जानें वजह

IND vs ENG: भारत की जीत के बाद भी, भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुनील गावस्कर, ध्रुव जुरेल से नाराज नजर आए.

IND vs ENG: Sunil Gavaskar is angry with Dhruv Jurel: भारतीय टीम ने शनिवार को IND vs ENG पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला है. टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से धूल चटा दी. भारत ने सभी क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर नुकसान पहुंचाया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में पूरी टीम पहले दिन चाय तक 218 रनों पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की मदद से 477 रनों का बड़ा स्कोर किया और 259 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी शुरू की. इंग्लैंड की दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आई और इसी दिन के दूसरे सेशन तक सारा मामला निपट गया. भारत की जीत के बाद भी, भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), ध्रुव जुरेल से नाराज नजर आए. पिछले गेम में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले ध्रुव जुरेल भारत के लिए पांचवें टेस्ट में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का विकेट खोने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का खेल सिर्फ 24 गेंदों तक ही सीमित रहा. आउट होने के बाद जब जुरेल ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे, तो जुरेल के चेहरे पर अविश्वास के भाव साफ नजर आए. वह ड्रेसिंग रूम के तरफ जाते समय अपने बल्ले को घूरते नजर आए.

IND vs ENG: आपने केवल 24 गेंदों तक बल्लेबाजी की: गावस्कर

गावस्कर ने कमेंट्री के दौरन कहा, ‘जुरेल उस शॉट से बहुत निराश होंगे. हां, यही हुआ था. इसे बल्ले के निचले हिस्से में लाने के लिए. आप अभी बल्लेबाजी करने आए हैं. आपने केवल 24 गेंदों तक बल्लेबाजी की है. आप देख सकते हैं कि वहां दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं. आपको वह शॉट नहीं खेलना था. कोई आश्चर्य नहीं कि जुरेल अपने बल्ले को देख रहे हैं, खुद से बहुत परेशान हैं और उन्हें ऐसा होना भी चाहिए था. ध्रुव जुरेल की दिमागी क्षमता को देखकर मुझे लगता है कि वह अगला एमएस धोनी है. गावस्कर ने सुझाव दिया कि अगर जुरेल ने रांची की तरह बल्लेबाजी करना जारी रखा, तो वह आगे चलकर कई शतक बनाएंगे.’

IND vs ENG: गिल और सरफराज ने की छींटाकशी

दरअसल बेयरस्टो इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 31 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए. बेयरस्टो ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने आउट होने के बाद शुभमन गिल से एंडरसन को लेकर सवाल किया. जॉनी बेयरस्टो ने पूछा, ‘तुमने जिम्मी से थकने के बारे में क्या कहा और उसके बाद जब उसने तुम्हे आउट किया? गिल ने तुरंत जवाब दिया, ‘तो क्या हुआ? ये शतक के बाद हुआ. तुमने यहां कितने शतक लगाए? बेयरस्टो ने पूछा, ‘तुमने इंग्लैंड में कितने मारे हैं? इस बीच सरफराज ने भी बेयरस्टो से कहा, ‘थोड़ा सा रन क्या बना लिया सीरीज में ज्यादा उछल रहा.’ बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 5 टेस्ट में 238 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ खराब शुरुआत के बाद शुभमन गिल ने 9 पारियों में 452 रन बनाए.

IND vs ENG: केवल एक मैच हारा भारत

टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पहला टेस्ट हारने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए बाकी सारे मुकाबले जीते. विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सितारों के बिना ही भारत ने कमाल कर दिया. सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, आकाश दीप जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. सीरीज जीत के साथ भारत ने डब्ल्यूटीसी (WTC) अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

IND vs ENG: टॉप पर मजबूत हुआ भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भारत पहले ही शीर्ष पर पहुंच गया था. इस समय भारत नौ में से छह मुकाबले जीतकर 68.51 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 60.00 अंक प्रतिशत के साथ है. ऑस्ट्रेलिया 59.09 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचा है. जबकि बांग्लादेश, पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गया है. नौ टीमों की लिस्ट में इंग्लैंड आठवें नंबर पर खिसक गया है. जहां से उसकी वापसी संभव नहीं है. इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 17.50 है.

IND vs ENG: अश्विन ने चटकाए 9 विकेट

IND vs ENG मैच की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में नौ विकेट चटकाए. अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए अश्विन ने इसे एक यादगार टेस्ट बना दिया. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (103 रन) और शुभमन गिल (110 रन) के शतक के अलावा डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल (65 रन), यशस्वी जयसवाल (57 रन) और सरफराज खान (56 रन) ने भी अर्धशतक बनाए. यह टेस्ट इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का 700 वां विकेट के लिए भी जाना जाएगा. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया पहले तेज गेंदबाज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें