24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इसके लिए भारत पूरी तरह तैयार है. खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स पर लौट आए हैं और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हैं.

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है. टीम को यहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 25 जनवरी से शुरू होगी. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. वह नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने पूर्व कप्तान ‘हिटमैन’ के नेट्स सत्र की तस्वीरें शेयर की हैं. मुंबई इंडियंस ने एक्स पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: रोहित शर्मा को करना होगा यह काम, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर की कप्तान को विशेष सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का शानदार है रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. इस टीम के खिलाफ उन्होंने 17 पारियों और नौ टेस्ट मैचों में 49.80 की औसत से 747 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रहा है. भारत में हिटमैन का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. उन्होंने 24 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में आठ शतक और छह अर्द्धशतक की मदद से 2,002 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है. इस दौरान उनका औसत 66.73 है.

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की 161 रनों की पारी

2021 में इंग्लैंड के आखिरी भारत दौरे के दौरान रोहित ने चार टेस्ट मैचों में 57.50 की औसत से 345 रन बनाए थे. जिसमें सात पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रन था. अभी हाल में ही खत्म हुए अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के अखिरी मुकाबले में रोहित ने शतक जड़कर अपना फॉर्म वापस पा लिया. रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए.

ध्रुव जुरेल पहली बार टेस्ट टीम में

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. चोटिल स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ब्रेक लेने वाले ईशान किशन को टीम में जगह नहीं दी गई है. रोहित टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. इस बीच, भारत ने तीन विकेटकीपरों केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा पहले ही गेंद से करेंगे आक्रमण, विराट कोहली को करना होगा यह काम, पूर्व स्टार की सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें