24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: रोहित शर्मा पहले ही गेंद से करेंगे आक्रमण, विराट कोहली को करना होगा यह काम, पूर्व स्टार की सलाह

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत इस मुकाबले के लिए तैयार है. सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम मुकाबले का इंतजार कर रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज के श्रीकांत ने विराट कोहली को सलाह दी है कि वह पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाने के बजाय अपने स्वभाविक खेल का प्रदर्शन करें. अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में विराट कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे प्रशंसक और विशेषज्ञ हैरान रह गए. निजी कारणों से पहले टी20 से बाहर रहने के बाद कोहली ने दूसरे गेम में कुछ स्लॉग स्वीप के साथ सिर्फ 16 गेंदों में 29 रन बनाए. हालांकि, अगले मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए. कुल मिलाकर विराट के लिए यह सीरीज अच्छा नहीं रहा. सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने नाबाद शतक जड़ा.

श्रीकांत ने दी कोहली को खास सलाह

के श्रीकांत ने उसके बाद ही विराट कोहली को सलाह दी है कि वह अपना स्वभाविक खेल खेलें. उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के लिए कहा कि वे दोनों पहली ही गेंद से आक्रमण कर सकते हैं. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी का अपना खेल होता है. हर किसी को पहले अपने खेल का अनुसरण करना चाहिए. यदि आप यशस्वी जयसवाल को अपना समय लेने और खेलने के लिए कहते हैं, तो यह सही नहीं है. उनके और रोहित जैसे खिलाड़ियों को आप ज्यादा समय लेने के लिए नहीं कह सकते.’

Also Read: एमएस धोनी और विराट कोहली से ज्यादा है रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत, पूर्व भारतीय स्टार का दावा

श्रीकांत ने रोहित शर्मा के बारे में कही यह बात

उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा ऐसा करने में सक्षम हैं. विराट कोहली को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए. उन्हें अपना समय लेना पसंद है. उन्हें छक्के मारने की चिंता नहीं है. वह अंत में तेजी लाने में सक्षम हैं, अंत में छक्के मारने में सक्षम हैं. स्ट्राइक रेट और वह सब दिमाग में होना चाहिए. अगर आप इसके पीछे बेतहाशा दौड़ते हैं, तो यह काम नहीं करेगा. अगर आपने शुरू से ही स्विंग करना शुरू कर दिया, तो यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है. आप एक या दो बार भाग्यशाली होंगे, हमेशा नहीं.’

स्वभाविक खेल है विराट की सफलता का राज

उन्होंने कहा कि विराट कोहली को खेल के अपने सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसे सफल हुए हैं? उन्होंने अपनी शैली का पालन किया है और तब जाकर ऐसा हुआ है. मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी ताकत पर कायम रहना चाहिए. भारत इसी साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन को लेकर काम कर रहा है. सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Also Read: IND vs AFG: टी20 में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके विराट कोहली, जानें पूरा मामला

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से

इंग्लैंड की टेस्ट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है. इसके बाद भारतीय क्रिकेटर्स आईपीएल खेलने दिखेंगे. इंग्लैंड की टीम को इस सीरीज से कुछ ही दिन पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें