27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: बुमराह ने लगाया विकेट का ‘सिक्सर’, इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी

जसप्रीत बुमराह ने स्पिनरों की मददगार पिच में तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए छह विकेट झटके जिससे पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 396 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गयी.

भारतीय टीम, इंग्लैंड के साथ अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में अच्छी लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में जायसवाल के दोहरे शतक के बदौलत 396 रन बनाई थी. वहीं गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने स्पिनरों की मददगार पिच में तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए छह विकेट झटके जिससे पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 396 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गयी. पहली पारी के बाद भारत के पास 143 रन की बढ़त है.

बुमराह को मिला कुलदीप का साथ

बुमराह को गेंदबाजी के दौरान स्पिन गेंदबाज  कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए तीन विकेट लिये. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 78 गेंद में 76 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 गेंद में 47 रन की आक्रामक पारी खेली. इससे पहले दिन के शुरुआती सत्र में भारत की पहली पारी 112 ओवर में 396 रन पर खत्म हुई थी.

Also Read: अफगानिस्तान के बाद इस टीम को ट्रेनिंग में मदद कर सकता है BCCI
जायसवाल ने खेली विस्फोटक पारी

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक के दौरान 290 गेंदों की पारी में 19 चौके और सात छक्के जड़े. इंग्लैंड के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिये थे। शोएब बशीर और रेहान अहमद को भी तीन-तीन सफलता मिली थी.

Also Read: पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो के क्रू मेंबर पर लगाया ‘दुर्व्यवहार’ का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें