32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IND vs BAN: खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन इस शॉट में हासिल करना चाहते हैं महारत

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश इस समय 1-0 से आगे हैं. शिखर धवन का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. धवन ने मैच से पूर्व मंगलवार को राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया.

पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगले साल स्वदेश में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के तहत स्वीप शॉट और रिवर्स हिट पर काम कर रहे हैं. धवन पिछले नौ मैचों में केवल एक अर्धशतक बना पाये हैं और विश्व कप से पहले इस 37 वर्षीय बल्लेबाज का टीम में स्थान खतरे में लगता है. बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किये गये शुभमन गिल को विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

राहुल द्रविड़ दे रहे हैं ट्रेनिंग

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे से पहले धवन के साथ विशेष अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. धवन ने भारत के लिए करो या मरो जैसा बने इस मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अधिक अभ्यास करना अच्छा होता है. इन परिस्थितियों में इन शॉट (स्वीप शॉट और रिवर्स हिट) को खेलने से मदद मिलती है. यहां तक की विश्व कप भी भारत में होगा जहां स्पिनर अपना प्रभाव छोडेंगे, वहां भी ये शॉट मददगार होंगे. मुझे इस तरह के शॉट खेलने में मजा आता है. इन परिस्थितियों में अभ्यास करना अच्छा रहा.

Also Read: IND vs BAN 2nd ODI: क्या बारिश बन सकती है मैच का विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम और संभावित प्लेइंग XI
पहले मैच में नहीं चला धवन का बल्ला

धवन के रन बनाने के लिए जूझने के कारण भारत को हाल मे पावर प्ले में नुकसान हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में धवन ने 17 गेंदों पर सात रन बनाये और भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर आउट हो गयी. धवन ने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जबकि हमने सीरीज का पहला मैच गंवाया. यह सामान्य बात है. हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में वापसी कैसे करनी है. हम वापसी करने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

बांग्लादेश ने दर्ज की रोमांचक जीत

बांग्लादेश का स्कोर एक समय नौ विकेट पर 136 रन था लेकिन मेहंदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. धवन ने कहा कि ऐसा अक्सर नहीं होता है लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. इसमें कोई शक नहीं कि बांग्लादेश ने अच्छी क्रिकेट खेली. हमने समीक्षा की है कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. निश्चित तौर पर आगामी मैचों में हम अधिक प्रभाव छोड़ेंगे. हम बेहद सकारात्मक हैं और अगला मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं.

Also Read: IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल, उमरान मलिक ले सकते हैं जगह
वाशिंगटन सुंदर की हुई टीम में वापसी

धवन ने स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के बारे में कहा कि जब से उसने वापसी की है वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यहां तक कि न्यूजीलैंड में भी उसने एक शानदार पारी खेली थी और अच्छी गेंदबाजी की थी. वह बहुत अच्छा ऑलराउंडर है. प्रभाव छोड़ने वाला एक स्पिनर और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाला उपयोगी बल्लेबाज. वह जितने अधिक मैच खेलेगा उतना उसके खेल में निखार आयेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें