India vs Australia, Virat Kohli angry from KS Bharat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच का चौथा दिन अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा. हालांकि मैच के बीच में एक पल ऐसा आया जब विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर गुस्सा हो गए. दरअसल, रन लेने में हुई गड़बड़ी के बाद विराट भरत से नाराज नजर आएं. उन्होंने इसके बाद भरत को गुस्से में आखें भी दिखाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
केएस भरत पर भड़के विराट कोहली
पूरा मामला एक रन को लेकर हुआ. दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 118वें ओवर में टॉड मर्फी की गेंद पर एक रन चुराना चाहते थे. उन्होंने हल्के हाथ से धीमा शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. कोहली को रन के लिए आता देख भरत भी आगे आए पर गेंद उस वक्त फील्डर तक पहुंच गई थी. तभी भरत ने कोहली को वापस जाने के लिए कहा. उस वक्त कोहली आधे क्रीज तक पहुंच गए थे. इस गेंद पर कोहली बाल-बाल रनआउट होने से बचे. वहीं इस वाक्ये के बाद कोहली केएस भरत से काफी नाराज नजर आएं उन्होंने तुरंत केएस भरत को गुस्से से घुरा. अब विराट कोहली का केएस भरत को दिया गया यह रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली की 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी
विराट कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बैटिंग की. वह शुरुआत से ही मैच में काफी पॉजिटिव नजर आएं. यह उनकी बैटिंग में भी झलका. विराट ने अपनी इनिंग में एक भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वहीं आपको बता दें कि विराट कोहली का यह उनके करियर की 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है. अब सचिन के 100 शतक के बाद विराट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.