Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बीच मैदान में आमना-सामना हुआ. एलेक्स कैरी और कोहली कुछ बातें करते नजर आए. इस दौरान कैरी का चेहरा काफी लटका हुआ था. लेकिन कोहली से बात करने के बाद वापस बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए. विराट कोहली जब वापस फील्डिंग के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने कैरी को थम्स अप का इशारा किया, जिसपर कैरी मुस्कुराने लगे. यह वाकया तब हुआ जब अक्षर पटेल ने मैक्सवेल को अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल के आउट होने से कैरी निराश हो गए थे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में स्लेजिंग आम बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में हमेशा से स्लेजिंग होता आया है. पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से अधिक किया जाता रहा है, लेकिन अब भारत की ओर से भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. विराट कोहली अक्सर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में अधिक आक्रमक में रहते हैं.
कैरी ने खेली अर्धशतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कैरी ने 57 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली. कैरी को श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया. स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्का जमाया. स्मिथ को जडेजा ने पग बाधा आउट किया.