14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: मुरलीधरन को पछाड़ नाथन लियोन ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने स्पिनर

India vs Australia, Nathon Lyon Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 8 बल्लेबाजों को आउट किया. इस कमाल के प्रदर्शन के दमपर लायन अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.

Nathan Lyon Bowling Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने अपनी गेंदो से कहर बरपाया औऱ एक के बाद एक पूरे आठ विकेट अपने नाम किए. इन आठ विकेटों के साथ ही लियोन ने भारत के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, लियोन ने मुरलीधरन को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.

भारत के खिलाफ सबसे सफल फिरकी गेंदबाज बने लियोन

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का डंका इंदौर में जमकर बोला. उन्होंने इस मैच के दूसरे दिन आठ भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरधीरन को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बल्लबाजों का शिकार करने वाले फिरकी गेंदबाज बने गए हैं. नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अबतक 106 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 105 बल्लेबाजों का शिकार किया था.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज

नाथन लियोन – 106 विकेट*

मुथैया मुरलीधरन – 105 विकेट

लांस गिब्स – 63 विकेट

डेरेक अंडरवुड – 62 विकेट

Also Read: IND vs AUS: फिर फ्लॉप हुए Virat Kohli, टेस्ट में ‘विराट’ पारी का इंतजार और बढ़ा
163 रनों पर सिमटी भारतीय पारी

इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में भी बैटिंग में कमाल नहीं कर सकी. पुजारा (59) को छोड़कर टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 163 रनों पर आलआउट हो घई. भारतीय टीम के पास अब इस मैच में 75 रनों की लीड है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 76 रन बनाने होंगे.

शानदार रहा है लियोन का करियर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन का अबतक इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 118 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने टेस्ट में 31.34 की औसत से 475 बल्लेबाजों का शिकार किया है. वनडे और टी20 में लियोन अपनी प्रतिभा के अनुसार इतने मुकाबले नहीं खेले हैं. हालांकि वनडे में उन्होंने 29 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट अने नाम किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel