India vs Australia 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट के साथ अब चौथे टेस्ट और पूरे वनडे सीरीज को भी मिस कर सकते हैं. कमिंस दिल्ली टेस्ट हारने के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश वापस लौट गए थे. तब से माना जा रहा था कि वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापस टीम के साथ जुड़ जायेंगे, लेकिन अब उनके पूरे दौरे से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है.
चौथे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज के शुरूआती दोनों मैच गवाने के बाद उन्हें स्वदेश लौटने या टीम के साथ बने रहने का विकल्प दिया था. हालांकि, कमिंस ने अपनी टीम के साथियों के साथ बातचीत के बाद स्वदेश लौटने का फैसला किया था. उस समय सभी को उम्मीद थी वह तीसरे टेस्ट के लिए भारत लौटने वाले हैं, लेकिन उनकी मां ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है जिसकी वजह से उनकी वापस लौटने सी संभावना काफी कम नजर आ रही है. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे.
वनडे सीरीज को भी कर सकते हैं मिस
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से वनडे सीरीज भी खेलनी है. इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है. इस वनडे सीरीज से दोनों टीमों को काफी मदद मिलेगी. वहीं, पैट कमिंस भारत दौरा के बाद एशेज ट्रॉफी और वनडे वर्ल्डकप के लिए अपने घर से काफी दूर होने वाले इसलिए वो अभी अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कमिंस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को भी मिस कर सकते हैं.
इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वॉड
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लॉन्स मॉरिस, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.