29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का अर्धशतक बेकार

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का अर्धशतक बेकार चला गया.

मोहाली : ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (61 रन) के अर्धशतक के बाद मैथ्यू वेड की 21 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी से मंगलवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के बड़े स्कोर वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को चार गेंद रहते चार विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण काफी निराशाजनक रहा जिसमें टीम ने तीन कैच टपकाये. इस हार में क्षेत्ररक्षण के अलावा गेंदबाजी भी खराब रही. अक्षर पटेल को छोड़कर सभी ने रन लुटाये.

हार्दिक पांडया ने बनाये नाबाद 71 रन

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्धशतकों के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) की बदौलत भारत ने बल्लेबाजी का न्याोता मिलने के बाद छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन के अर्धशतक, स्टीव स्मिथ के 35 रन और अंत में वेड के 21 गेंद में छह चौके और दो छक्के से नाबाद 45 रन की मदद से 19.2 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बनाकर चार विकेट की जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Also Read: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के डांस के दिवाने हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
डेब्यू मैच में टिम डेविड ने बनाये 18 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिये टिम डेविड ने पदार्पण मैच में 18 रन बनाये. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच का पूरा फायदा उठाते हुए दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कई जीवनदान दिये, वर्ना यह स्कोर कुछ और हो सकता था. पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म में सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उन्होंने 13 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 22 रन बनाये और आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे जिन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया.

भारत ने छोड़े कई कैच

फिंच ने टॉस के समय ही कैमरन ग्रीन के साथ पारी आगाज करने के बारे में बता दिया था. ग्रीन ने अपने कप्तान को जरा भी निराश नहीं किया. ग्रीन और स्मिथ दूसरे विकेट के लिये तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान अक्षय पटेल ने आठवें ओवर में हार्दिक की गेंद पर ग्रीन को जीवनदान दिया तब वह 43 रन पर थे. नौवें ओवर में राहुल ने फिर लांग ऑफ से भागते हुए स्मिथ का कैच छोड़ दिया. अगली ही गेंद पर ग्रीन ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जो पेशेवर क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज उनका पहला पचासा था. बाद में अक्षय पटेल ने ही उनका विकेट झटका.

Also Read: Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या को हांगकांग के खिलाफ क्यों दिया गया आराम, रोहित शर्मा ने बताया कारण
ग्रीन और स्मिथ के बीच 70 रनों की साझेदारी

इससे ग्रीन और स्मिथ के बीच 40 गेंद में 70 रन की शानदार साझेदारी खत्म हुई. ग्रीन ने 30 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 61 रन बनाये. भारत ने 12वें ओवर में दो रिव्यू किये जिसमें उसे स्मिथ (35 रन) और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट मिले. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रन गति में कोई कमी नहीं आयी. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 52 रन) फिर 19वें ओवर में महंगे साबित हुए, उन्होंने इसमें 16 रन दिये. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन जबकि उमेश यादव ने दो ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें