21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND v WI: वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, खतरनाक तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

IND v WI: अहमदाबाद में दो अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा. इससे ठीम दो दिन पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे कुछ दिन पहले दूसरे तेज गेंदबाज शमर जोसेफ भी चोट के कारण बाहर हो गए थे.

IND v WI: भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज की टीम इस टेस्ट सीरीज के लिए अहमदाबाद में मौजूद है, जहां पहला टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद 10 अक्टूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जाएगा. जोसेफ ने 40 टेस्ट मैचों में 33.46 की औसत से 124 विकेट लिए हैं और बल्ले से 770 रन बनाए हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा कि स्कैन कराया गया है, पीठ के निचले हिस्से की चोट का पता चला है. West Indies suffers major blow Alzarri Joseph ruled out of Test series against India

जेसन होल्डर भी चोट से उबर रहे हैं

CWI ने आगे बताया कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेसन होल्डर भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जोसेफ के विकल्प के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वह एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए कवर के तौर पर जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल किया है. ब्लेड्स ने वेस्टइंडीज के लिए तीन वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं और नेपाल के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाद उनके वेस्टइंडीज के साथ जुड़ने की उम्मीद है.

इससे पहले शमर जोसेफ हुए थे सीरीज से बाहर

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को लगा यह दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले, तेज गेंदबाज शमर जोसेफ एक चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह नये तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जोहान लेने को टीम में शामिल किया गया था. भारत दौरे पर वेस्टइंडीज के अन्य गेंदबाजी विकल्पों में तेज गेंदबाज जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप के साथ-साथ ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स भी शामिल हैं. कप्तान रोस्टन चेज, उप-कप्तान जोमेल वारिकन और खैरी पियरे स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वेस्टइंडीज को 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है.

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की अपडेटेड टेस्ट टीम

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जोहान लेने, जेडिया ब्लेड्स, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.
भारत की टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन जगदीसन (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें…

वरुण चक्रवर्ती ने चाय का CUP दिखाकर पाकिस्तानियों के लिए मजे, पोस्ट देख इंडियन फैंस की छूटी हंसी

कभी भारत के खिलाफ एक हाथ से की थी बैटिंग, अब Ashes से पहले इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel