28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ICC WTC 2021-23: बाबर आजम का टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा धमाका, 500 से अधिक रन बनाकर टॉप टू में शामिल

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में 425 गेंदों का सामना किया, जिसमें 21 चौकों और एक मात्र छक्के की मदद से 196 रन बनाये. इसके साथ ही बाबर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुसरे खिलाड़ी बन गये हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भले ही दोहरे शतक से चूक गये हों, लेकिन उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (icc world test championship 2021-23) में बड़ा धमाका किया है. बाबर आजम टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में शामिल हो गये हैं.

WTC 2021-23 में बाबर आजम के 500 से अधिक रन, टॉप टू में शामिल

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में 425 गेंदों का सामना किया, जिसमें 21 चौकों और एक मात्र छक्के की मदद से 196 रन बनाये. इसके साथ ही बाबर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुसरे खिलाड़ी बन गये हैं. बाबर ने अबतक टूर्नामेंट में 560 रन बना लिये हैं. जबकी 1127 रन बनाकर जो रूट टॉप पर बने हुए हैं. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के उस्मान ख्वाजा हैं, जिसने अबतक 556 रन बनाये हैं. चौथे स्थान पर भारत के के राहुल हैं, जिसने अबतक 541 रन बनाये हैं. पांचवें नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं, जिसने अबतक 533 रन बनाये हैं.

गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह टॉप पर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के गेंदबाजी सूची में टॉप पर पहुंच गये हैं. बुमराह ने अबतक 9 मैचों की 17 पारियों में 40 विकेट चटकाये हैं. जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी मौजूद हैं. शाहीन शाह ने 6 मैचों की 11 पारियों में अबतक 32 विकेट चटकाये हैं.

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम टॉप स्कोरर

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप स्कोरर बन गये हैं. लैथम ने मौजूदा सत्र में 252 रन बनाये हैं, जो उनका उच्चतम स्कोर है. उसके बाद बाबर आजम 196 रन बनाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस सूची में भारत की ओर से रविंद्र जडेजा नाबाद 175 रन बनाकर टॉप 5 में जगह बना लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें