भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पांच स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर
खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली छह साल में पहली बार शीर्ष-10 से बाहर हो गए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं. पंत के 801 अंक हैं, तो रोहित शर्मा के 746 अंक. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली चार स्थान के नुकसान से बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसक गए. वह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

ऋषभ पंत को उनके शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
ऋषभ पंत को उनके हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन का इनमा मिला है. कोरोना के कारण स्थगित और हाल में आयोजित पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने दोनों पारियों में 146 और 57 रन बनाए. पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं.
जो रूट टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन
एजबस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद 142 रन बनाने वाले जो रूट ने बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. उनके 923 अंक हैं. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे और भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो 11 स्थान की लंबी छलांग के साथ रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बेयरस्टो ने मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक छह शतक की मदद से 55.36 के औसत से 1218 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर दो और तीन पर भारतीयों का कब्जा
आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में नंबर दो और तीन पर भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा जमा लिया है. आर अश्विन 842 अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, तो जसप्रीत बुमराह 828 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में पेट कमिंस नंबर वन पर बने हुए हैं. जबकि ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा 384 अंक के साथ नंबर वन और 335 अंकों के साथ आर अश्विन नंबर दो पर बने हुए हैं.