36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

T20 World Cup 2022: ये हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें, देखें पूरा शेड्यूल

ग्रुप एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तथा ग्रुप दो से भारत और पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नौ नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जायेगा.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए चार टीमों का नाम तय हो गया है. ग्रुप 2 के तीन रोमांचक मुकाबलों के बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनायी. ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने शनिवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. पाकिस्तान ने रविवार को बांग्लादेश को हराकर और भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

नीदरलैंड से हारकर दक्षिण अफ्रीका बाहर

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गयी और नीदरलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. शनिवार तक ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का नाम था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हारने का बाद पाकिस्तान का रास्ता साफ हो गया और वह आसानी से क्वालीफाई कर गया. भारत आखिरी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया.

Also Read: सूर्यकुमार यादव कैलेंडर वर्ष में 1,000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बने, तोड़े कई और रिकॉर्ड
10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड का मुकाबला

नौ और 10 नवंबर को सेमीफाइनल में मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी में खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा. दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों के बीच 13 नवंबर दिन रविवार को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

सूर्यकुमार ने 25 गेंद पर जड़े 61 रन

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार 25 गेंद पर 61 रनों की पारी और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर जिम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन की बना सकी. भारत ने यह मुकाबला 71 रनों से जीत लिया.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक.

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, हैदर अली.

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल.

इंग्लैंड : एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें