टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में 25 गेंद पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में सूर्या ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने आज के मैच में 244 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के जाने के बाद सूर्यकुमार ने भारत की पारी को संभाला.
पिछले साल पाक के मोहम्मद रिजवान ने किया था यह कारनामा
सूर्यकुमार ने न केवल एक छोर को थामे रखा, बल्कि रनों की गति भी बढ़ा दी. उनकी पारी के लिए ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. साल 2021 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 1000 से अधिक टी20 आई रन बनाने का कारनामा किया था. तब रिजवान ने 1326 रन बनाये थे. इस साल रिजवान ने अब तक 22 मैचों में 892 रन बना लिये हैं. विराट कोहली के बल्ले से भी अब तक 705 रन निकल चुके हैं.
भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का दिया लक्ष्य
भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. दक्षिण अफ्रीका रविवार को हुए पहले मुकाबले में नीदरलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब अगर भारत जिम्बाब्वे को हरा देता है तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. हार की स्थिति में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना होगा. भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
193.96 - सूर्यकुमार यादव (2022) *
175.70 - माइकल हस्सी (2010)
169.29 - लुक राइट (2012)
163.86 - ग्लेन फिलिप्स (2022)
161.81 - केविन पीटरसन (2007
आखिरी पांच ओवर में सबसे अधिक रन
63 रन - विराट कोहली - बनाम अफगानिस्तान - दुबई - 2022
58 रन - युवराज सिंह - बनाम इंग्लैंड - डर्बन - 2007
56 रन - सूर्यकुमार यादव - बनाम जिम्बाब्वे - मेलबर्न - 2022