India vs England T20 WC Semifinals: भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 से शुरू होगा. दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले पर संकट के बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस टूर्नामेंट के कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में मौसम को लेकर सवाल होंगे. अगर बारिश हुई और मैच रद्द करना पड़ा तो क्या होगा?
भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल वेदर रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 10 नवंबर को एडिलेड में दिन में बारिश की संभावनाएं 25 प्रतिशत बताई गई हैं. मौसम एकदम ठंडा रहने वाला है और पूरे दिन सूरज बादलों के चलते छुपा रह सकता है. रिपोर्ट के अनुसार 71 प्रतिशत संभावनाएं है कि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. वहीं हवांए 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. इस वेदर रिपोर्ट को देखकर यह लगता है कि इस मैच में गेंदबाज काफी असरदार साबित होंगे.
अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश के कारण रद्द हुआ तो सुपर-12 के ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल की टिकट मिल जाएगी. इसका मतलब यह है कि अगर बारिश की वजह से भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला रद्द होता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ग्रुप-2 के टॉप काबिज है. बता दें, नॉक आउट मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है. इस दिन का इस्तेमाल उस पैमाने पर होगा जब तय दिन पर 5-5 ओवर का मुकाबला नहीं हो पाएगा.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स , एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, मोईन अली, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली