India vs England T20 WC Semifinals: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 नवंबर) भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आइए जानते हैं क्या हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और कौन है किस पर भारी.
T20I में भारत का पलड़ा भारी
भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने 5 में से 4 मैच जीते कर अपने ग्रुप की टॉप टीम रही है. वहीं इंग्लैंड ने 5 में से 3 में जीत हासिल कर ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रही. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को जीतकर यह सुखा खत्म करना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में अबतक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. यहां भी टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ बढ़त बनाई है. दोनों के बीच सबसे पहला मैच 2007 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 18 रनों से जीत हासिल की थी. इसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्राड पर 6 छक्के लगाकर 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं, 2009 में खेले गए मैच में इंग्लैंड टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना 2012 में हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने 90 रनों से जीत हासिल की थी.
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स , एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, मोईन अली, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली