28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ICC T20 Players Of The Year: साल के सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ियों में कोई भारतीय नहीं, रिजवान समेत ये हुए नॉमिनेट

मोहम्मद रिजवान के अलावा इस अवॉर्ड के लिए जिन खिलाड़ियों को नामित किया गया है उसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर शामिल हैं.

आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ (ICC T20 Players of the Year) टी20 खिलाड़ियों की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं, जबकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) समेत चार खिलाड़ियों को एक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.

मोहम्मद रिजवान के अलावा इस अवॉर्ड के लिए जिन खिलाड़ियों को नामित किया गया है उसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर शामिल हैं.

Also Read: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, 2021 में टी-20 में किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मार्श ने पिछले एक साल में 27 मैचों में 36.88 के औसत से 627 रन बनाने के अलावा 18.37 के औसत से आठ विकेट भी चटकाए.

ओमान और यूएई में हुए टी20 विश्व कप में मार्श ने 146.82 के स्ट्राइक रेट और 61.66 के औसत के साथ 185 रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 50 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए.

रिजवान ने पिछले एक साल में 29 मैचों में 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1326 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

रिजवान ने इस साल लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा. हसारंगा ने 2021 में 20 मैचों में 11.63 के औसत से 36 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक की बदौलत 196 रन भी जुटाए. उन्होंने टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई और 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे.

उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 71 रन भी बनाए. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में एक शतक के साथ 589 रन बनाए. उनका औसत 65.44 रहा. उन्हें 13 शिकार भी किए.

बटलर ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में शानदार पारियां खेली. वह श्रीलंका के खिलाफ शतक सहित कुल 269 रन बनाकर टूर्नामेंट में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें