11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Rankings: रोहित शर्मा-विराट कोहली टी20 रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर, केएल राहुल को भी नुकसान

कोहली और रोहित शर्मा रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गये. जबकि केएल राहुल को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और 10वें स्थान पर पहुंच गये.

आईसीसी की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Rankings) में विराट कोहली को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कोहली और रोहित शर्मा रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गये. जबकि केएल राहुल को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और 10वें स्थान पर पहुंच गये. जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर 27वें स्थान की लंबी छलांग के बाद 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं. फरवरी में हुई इस शृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित किया जिसमें 27 वर्षीय अय्यर ने 174 के स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में नाबाद 204 रन बनाये.

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर

टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर पहुंच गये हैं. बाबर के 805 प्वाइंट हैं, जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान हैं. विराट कोहली 15वें स्थान पर बने हुए हैं, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) दो स्थान के नुकसान के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गये.

Also Read: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात, बोले- कप्तानी अतिरिक्त जिम्मेदारी

गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार ने लगायी लंबी छलांग

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गये. हालांकि टॉप 10 से भारतीय गेंदबाज बाहर हो गये हैं. टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तबरेज शम्सी टॉप पर हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह को 3 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में टॉप 20 से भारतीय खिलाड़ी बाहर

टी20 ऑलराउंडरों की सूची में टॉप 20 से भारतीय खिलाड़ी बाहर हो गये हैं. ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर पहुंच गये हैं. ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैं. जबकि इंग्लैंड के मोईन अली 205 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें