7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ODI Team Rankings: आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार

भारत को अब छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा.

जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला 3 . 0 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताजा एक दिवसीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. भारत के 111 रेटिंग अंक हो गए हैं. पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड को 3 . 0 स हराया और 107 रेटिंग अंक लेकर वह चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ शीर्ष पर है जिसने वेस्टइंडीज को 2 . 1 से हराया . इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

भारत को अब छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा. न्यूजीलैंड टीम अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी. आस्ट्रेलिया से हारने पर उसे शीर्ष स्थान इंग्लैंड को गंवाना पड़ सकता है. दूसरी ओर आस्ट्रेलिया जीतता है तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है.

बाकी टीमों की देखें रेटिंग

इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया (101) रेटिंग अंक के साथ फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं, वहीं, छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका (101) और सातवें स्थान पर बांग्लादेश (92) ने काब्जा जमाया है. आगे की बात करें, तो आठवें स्थान पर श्रीलंका है, जिसकी रैटिंग (92) नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज (71) और दसवें पायदान पर अफगानिस्तान का नंबर आता है, जिसकी रेटिंग (69)

Also Read: IND vs ZIM: तीसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल का खास रिएक्शन, VIDEO वायरल
अगले माह हो सकता है फेरबदल

अब अक्टूबर माहीने में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. भारत के लिए एकदिवसीय रैंकिंग में बढ़ने का यह मौका होगा. इसके अलावा अगले महीना यानी सितंबर में वनडे रैंकिंग्स में फेरबदल हो सकता है. क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है.

Also Read: Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें