7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Award : इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का अश्विन को मिला तोहफा, आईसीसी से मिला बड़ा सम्मान

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू शृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का ‘महीने (फरवरी) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया.

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू शृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का ‘महीने (फरवरी) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया.

अश्विन के हरफनमौला खेल से भारतीय टीम टेस्ट शृंखला को 3-1 से जीत कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की. इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को महीने का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया.

आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अश्विन ने इस दौरान खेले गये तीन टेस्ट मैचों में 24 विकेट चटकाने के अलावा चेन्नई में दूसरी पारी में 106 रन का शानदार योगदान देकर इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के रूख को मोड़ने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इन मैचों में कुल 176 रन का योगदान दिया.

उन्होंने अहमदाबाद में खेले गये तीसरे मैच में अपने टेस्ट विकेट की संख्या को 400 के पार पहुंचाया. अश्विन के साथ इस सूची में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (333 रन और छह विकेट) और वेस्टइंडीज के पदार्पण कर रहे खिलाड़ी कायल मायर्स को नामांकन मिला था.

Also Read: Vijay Hazare Trophy : आईपीएल 2021 से पहले पृथ्वी शॉ का धमाका, मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात

मायर्स ने बांग्लादेश के साथ शृंखला के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रन बनाये थे जिससे उनकी टीम ने 395 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था. आईसीसी ने कहा कि इन मैचों में कुल 176 रन बनाने और 24 विकेट लेने के लिए अश्विन को पुरुष वर्ग में फरवरी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है.

टैमी ब्यूमोंट ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेल कुल 231 रन बनाये थे. आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य इयान बिशप ने अश्विन के प्रदर्शन पर कहा, अश्विन लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे जिससे भारतीय टीम अहम शृंखला में अपना दबदबा बना सकी. दूसरे टेस्ट में उनकी शतकीय पारी काफी अहम थी क्योंकि वह ऐसे समय आयी थी जब इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी कर रही थी.

ब्यूमोंट के बारे में उन्होंने कहा, उनकी तीन अर्धशतकीय पारियों में से दो ने टीम को मैच जीतने में मदद की. हर महीने दिए जाने वाले इन पुरस्कारों के लिए नामांकित खिलाड़ियों में विजेताओं का चयन वोटिंग अकादमी करती है जिसमें क्रिकेट जगत के जाने माने सदस्यों को जगह मिली है.

इसमे वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य शामिल हैं. वोटिंग अकादमी में भारत से पूर्व दिग्गज क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण और अनुभवी खेल पत्रकार मोना पार्थसारथी को जगह मिली है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें