30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Glenn Maxwell: मुझे रिटेन क्यों नहीं किया? मैक्सवेल के सवाल पर आरसीबी ने दिया जवाब

IPL 2025: दीपावली की रात आईपीएल में फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेंशन सूची जारी कर दी गई. कई बड़े स्टार्स को टीमों ने रीलीज कर दिया, इसी में एक नाम ग्लेन मैक्सवेल का भी है. लेकिन मैक्सवेल ने खुद को रिलीज किए जाने को लेकर अपनी फ्रेंचाइजी से ही पूछ लिया, कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो में इस बात को लेकर उन्होंने इस बारे में बात की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL Mega Auction: आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया. क्रिकेट के कई नामी सितारे अपनी टीम से रिलीज भी कर दिए. बंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता ने तो अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया. लेकिन बंगलुरु ने अपने स्टार बैटर ग्लेन मैक्सवेल को भी रिलीज कर दिया. मैक्सवेल को रिटेन नहीं किए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस महीने होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने उनसे संपर्क किया. ग्लेन ने उन्हें रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों को समझाने के लिए आरसीबी के  प्रयासों की सराहना की है.

आरसीबी ने केवल तीन भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया है. मैक्सवेल 2021 में आरसीबी में शामिल हुए और पिछले चार सीजन से मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैक्सवेल की धुआंधार पारियों की वजह से बेंगलुरु तीन प्ले-ऑफ में जगह बनाने में सफल रही. मैक्सवेल ने अपने रिटेन न किए जाने को लेकर ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘अराउंड द विकेट’ शो में कहा कि मुझे मो बोबट और एंडी फ्लावर का फोन आया. मैं जूम कॉल किया गया. उन्होंने रिटेन नहीं किए जाने के फैसले के बारे में बताया. यह बहुत खूबसूरत तरीके से किया गया. हमने लगभग आधे घंटे तक खेल के बारे में बात की. उनकी रणनीति के बारे में बात की. और वे आगे क्या करने के बारे में सोच रहे हैं. 

 मैक्सवेल ने कहा कि मैं पूरी तरह से समझता हूं कि वे किस तरफ बढ़ रहे हैं. उन्हें टीम की कोर को बनाने के लिए तीन भारतीयों की जरूरत है और उम्मीद है कि उनके विदेशी खिलाड़ी उन स्थानीय खिलाड़ियों का पूरक बन सकते हैं. मैं इससे खुश था. अगर हर टीम ऐसा करती है तो मुझे लगता है कि शायद रिश्ते और भी सहज हो जाएंगे.

RTM का कर सकते हैं उपयोग

मैक्सवेल 52 मैच में 1266 रन के साथ आरसीबी के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. आरसीबी ने अपने पर्स में 83 करोड़ बचाए हैं. आईपीएल की मेगा नीलामी इसी महीने के अंतिम में साऊदी अरब के रियाद में होने वाली है. इस नीलामी में टीम के पास राइट टू मैच का भी विकल्प है, जिसमें फ्रेंचाइजी अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुन सकती हैं. मैक्सवेल एक ऑलराउंडर के रूप में टीम के लिए बहुत उपयोगी होंगे और हो सकता है, टीम उन्हें आरटीएम कार्ड का उपयोग कर अपने साथ जोड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत की टीशर्ट नहीं है मामूली, कीमत जान कर रह जाएगे दंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel