23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shane Warne death : मशहूर क्रिकेटर शेन वार्न का हार्टअटैक से निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक

शेन वार्न विश्व के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी फिरकी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज धराशायी हो जाते थे. शेन वार्न ने 145 टेस्ट खेलकर 708 विकेट लिये थे.

मशहूर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 52 साल के थे. उनके निधन की सूचना फ्राक्स स्पोर्ट्स ने दी है. शेन वार्न की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है. आज उन्हें थाईलैंड के विला में बेहोश पाया गया था.


शेन वार्न ने  करियर में 708 विकेट लिये थे

शेन वार्न प्रसिद्ध लेग स्पिनर थे और उन्हें स्पिन का जादूगर भी कहा जाता था. उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और वे विश्व के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी फिरकी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज धराशायी हो जाते थे. शेन वार्न ने 145 टेस्ट खेलकर 708 विकेट लिये थे.

आज सुबह ही मार्श के निधन पर जताया था शोक

शेन वार्न ने आज सुबह से रोड मार्श के निधन पर ट्‌वीट कर शोक जताया था और उस ट्‌वीट के 12 घंटे बाद खुद इस दुनिया को अलविदा कह गये. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक है.


शेन वार्न ने फेंकी थी बाॅल ऑफ दि सेंचुरी 

शेन वार्न ने 1993 में एशेज सीरीज में बाॅल ऑफ दि सेंचुरी फेंकी थी. उन्होंने माइक गेंटिंग को एक गेंद फेंकी थी जिसे बाॅल ऑफ दि सेंचुरी कहा गया क्योंकि देखने में वो गेंद वाइड लग रही थी, लेकिन फिर टर्न होकर स्टंप पर जा लगी थी.

बीसीसीआई ने जताया शोक

शेन वार्न के निधन पर बीसीसीआई ने ट्‌वीट कर शोक जताया है. बीसीसीआई ने अपने ट्‌वीट में लिखा है कि शेन वार्न के निधन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत को भारी नुकसान हुआ है. शेन वार्न के निधन से क्रिकेट जगत गरीब हुआ है, क्योंकि शेन वार्न वैसे चैंपियन क्रिकेटर थे जिन्होने अपनी कला से क्रिकेट को समृद्ध किया.

राजस्थान राॅयल्स को दिलाया था खिताब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये. वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये . आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेला

भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेलने वाले वॉर्न को 1992 से 2007 के बीच उनकी अतुल्य उपलब्धियों के लिये विजडन ने शताब्दी के पांच क्रिकेटरों में चुना . उन्हें 2013 में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया गया . वॉर्न 1999 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे . उन्होंने एशेज क्रिकेट में सर्वाधिक 195 विकेट लिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel