29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइक हस्सी ने धौनी को नहीं चुना अपने Best enemies XI में, इस खिलाड़ी को दी विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी

हाल ही में धौनी की तारीफ करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइक हस्सी ने बेस्ट टेस्ट विपक्षी 11 का चयन किया है

हाल ही में धौनी की तारीफ करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइक हस्सी ने बेस्ट टेस्ट विपक्षी 11 का चयन किया है, लेकिन दुनिया का सबसे बेस्ट फिनिशर का तमगा देने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चन्नई सुपर किंग्स के अपने पुराने साथी महेंद्र सिंह धौनी का चयन नहीं किया. उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर कुमार संगकारा को चुना है, इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

जिसमें विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का नाम है, माइक हस्सी ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को चुना है. तीसरे नंबर के खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का चयन किया है. चौथे नंबर के लिए उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का चयन किया है. नंबर 5 के बल्लेबाज के तौर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नंबर 6 के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस को चुना है.

विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका में श्रीलंका के विकेट कीपर रहे कुमार संगकारा को चुना है, हालांकि चौंकाने वाली बात तो ये है कि उन्होंने स्पिनर के तौर पर सिर्फ और सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन किया गया है. स्पिन डिपार्टमेंट का पूरा जिम्मा मुथैया मुरलीधरन के पास ही रहेगा. तेज गेंदबाज के तौर उन्होंने तीन खिलाड़ियों को जगह दी है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल हैं, वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रखा है.

हस्सी इन खिलाड़ियों को लेकर थे भ्रमित

हस्सी ने बताया कि वो भारत के पूर्व कप्तान धौनी, 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स और संगकारा में से किसी एक के चयन को लेकर भ्रमित थे. लेकिन लेकिन मुझे ऐसा लगा कि धौनी और एबी का प्रभाव सिमित प्रारूप में ज्यादा रहा है. जबकि संगकारा टेस्ट क्रिकेट में काफी असरदार रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले माइक हस्सी ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी और फिनिशिंग स्टाइल को लेकर बहुत तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और एक शानदार कप्तान हैं. जिन्हें पता है कि मुझे कब बड़ा शॉट खेलना है. वो अपनी क्षमता से भली भातिं वाकिफ हैं. अगर 10 से 12 रन का रन रेट भी है तब भी वो उनके अंदर लक्ष्य को हासिल करने आत्म विश्वास रहता है. इतना आत्म विश्वास तो मुझे खुद में नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें