Fan Touches Virat Kohli Feet: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस रोमांचक मैच में काफी कुछ देखने को मिला. भारत ने मुकाबले को 17 रन से जीतकर अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक भी लगाया. लेकिन मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कोहली का शतक होने के बाद स्टैंड में बैठा एक फैन मैदान पर कूद कर आया और उनके पैर में गिर गया. जिसके बाद उसे सिक्योरिटी टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जानते है अब वह फैन कहा है.
कौन था विराट के पैर छूने वाला फैन?
रांची वनडे मुकाबले में मैदान पर विराट कोहली के पैर छूने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था. जहां पुलिस ने रातभर उसको थाने में रखा. इसके बाद पुलिस ने उस फैन से पुछताछ की तो पता चला कि वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है. इसके अलावा उसका नाम शोभित मुर्मू (Shobhit Murmu) है. पुलिस पुछताछ में शोभित ने बताया कि वह रांची सिर्फ मैच देखने और विराट कोहली से मिलने आया था.
अब कहां है शोभित मुर्मू
शोभित मुर्मू को पकड़कर थाने ले जाने वाले मामले पर डीएसपी हटिया पीके मिश्रा ने कहा कि उनको हिरासत में तो नहीं रख सकते हैं क्योंकि किसी ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. इसीलिए उनको छोड़ दिया गया है. आगे उन्होंने ने कहा क्योंकि मैच वहां चल रहा था और पुछताछ में पता चला कि वह सिर्फ मैच देखने आया था. वह बच्चा है और विराट कोहली से मिलने के लिए जोश-जोश में कुद गया जो गलत है.
डीएसपी हटिया के बयान के आधार पर यह कहा जा सकता है कि शोभित मुर्मू को पुलिस ने छोड़ दिया है और वह अब शायद पश्चिम बंगाल लौट गए हैं.
IND vs SA मैच के दौरान क्या हुआ?
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाया था और जश्न मना रहे थे. इसी दैरान JSCA स्टेडियम के विंग ए में बैठा एक फैन स्टैंड से मैदान में कुद गया. जहां वह पहली बार गिर पड़ा जिसके बाद उसने बाउंड्री के पास लगी होर्डिंग के ऊपर से छलांग लगा दी, जहां छलांग लगाते वक्त वह दूसरी बार गिरा लेकिन इस फैन ने अभी भी हार नहीं मानी और लगातार दौड़ता हुआ अपने आइडल विराट कोहली के पैरों में जाकर गिर गया. लेकिन विराट ने उसे प्यार से उठाया उसी बीच वहां मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद वह उसे वहां से बाहर ले गए. ग्राउंड से बाहर ले जाकर सुरक्षाकर्मी ने उसको पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

ये भी पढ़ें-
Viral Video: स्टैंड से कूदा… दो बार गिरा… लेकिन विराट कोहली तक पहुंच ही गया फैन

