इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ( Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 176 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाकर कर विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अब दोनों चैंनियन खिलाड़ी के टेस्ट में शतकों की संख्या 27 हो गयी है.
जो रूट बने टेस्ट में 10 हजारी
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 हजारी बन गये हैं. अबतक 119 मैचों की 219 पारियों में उन्होंने 27 शतक, 5 दोहरे शतक और 53 अर्धशतक की मदद से कुल 10191 रन बना लिये हैं. जबकि सुनील गावस्कर ने 125 मैचों की 214 पारियों में 34 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से कुल 10122 रन बनाये हैं.
टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जो रूट दुनिया के 12वें बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जो रूट दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गये हैं. जो रूट से आगे अभी स्टीफन रॉजर वॉ (10927), एलन रॉबर्ट बॉर्डर (11174), जयवर्द्धने (11814), चंद्रपॉल (11867), ब्रायन लारा (11953), संगकारा (12400), एलिस्टेयर नाथन कुक (12472), राहुल द्रविड़ (13288), जैक्स हेनरी कैलिस (13289), रिकी पोंटिंग (13378) और सचिन तेंदुलकर (15921).
जो रूट ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
जो रूट ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जमाये हैं, जबकि दो शतकों की मदद से जो रूट ने भी अपने शतकों की संख्या 27 कर ली है.
जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाया 539 रन
जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड पहली पारी में 539 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जो रूट के अलावा इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 145 की पारी खेली. न्यूजीलैंड की पहली पारी 553 पर खत्म हुई थी, जबकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन के खेल समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 224 रन बना लिया है.