34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

England vs India: टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला क्यों हारा भारत ? कप्तान रोहित शर्मा ने बतायी वजह

कप्तान रोहित शर्मा ने शतकवीर सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा, सूर्या की पारी देखना काफी शानदार था. मैं काफी समय से देख रहा हूं, सूर्या इस फॉर्मेट को काफी पसंद करते हैं. उनके पास कई शॉट्स हैं, जिसे वह मैदान पर आजमाते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने के बावजूद टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से चूक गयी. तीसरे और आखिरी टी20 मैच को इंग्लैंड ने 17 रन से जीत लिया. जिसमें डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की तूफानी पारी ने बड़ी भूमिका निभायी. इधर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने आखिरी मुकाबले में मिली हार की वजह बतायी. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने हार की बड़ी वजह बतायी.

रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद बतायी हार की वजह

मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार की वजह बतायी और कहा, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने हमपर दबाव बनाया. हालांकि उन्होंने यह भी माना की जो टारगेट दिया गया था, उसे आसानी से चेज किया जा सकता था. उन्होंने कहा, हम कुछ रन कम बनाये.

Also Read: Rohit Sharma New Car: रोहित शर्मा ने खरीदी नयी Lamborghini Urus कार, खासियत और कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

रोहित शर्मा ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा ने शतकवीर सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा, सूर्या की पारी देखना काफी शानदार था. मैं काफी समय से देख रहा हूं, सूर्या इस फॉर्मेट को काफी पसंद करते हैं. उनके पास कई शॉट्स हैं, जिसे वह मैदान पर आजमाते हैं. मालूम हो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 117 रन बनाये. सूर्या की तूफानी पारी के दम पर ही भारत ने 20 ओवर में 198 के स्कोर को छुआ.

सूर्या और श्रेयस को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

सूयकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. सूर्या ने जहां शतकीय पारी खेली, वहीं श्रेयस ने 23 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 28 रन की पारी खेली. इसके अलावा केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दहाई के आंकड़े को छुआ. विराट कोहली ने 6 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाये.

भारतीय गेंदबाजों ने भी किया निराश

भारतीय गेंदबाजों ने भी निराश किया. तेज गेंदबाज उमरान मलिक, आवेश खान और रविंद्र जडेजा काफी महंगे साबित हुए. उमरान ने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट चटकाया. जबकि आवेश खान ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट चटकाया. जबकि जडेजा ने 4 ओवर में 45 रन दिया और एक भी विकेट नहीं लिये.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें