8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND T-20: एजबेस्टन ग्राउंड में तैनात होंगे अंडरकवर ‘स्पॉटर्स’, नस्लवादी टिप्पणी पर होगी कड़ी नजर

अंग्रेजी काउंटी वारविकशायर नस्लवादी टिप्पणी से निपटने के लिए एक प्लान बनाया है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में एजबेस्टन में अंडरकवर स्पॉटर्स तैनात किये जायेंगे. ये नस्लवादी टिप्पणी करने वालों पर नजर रहेंगे और उनकी पहचान करेंगे. आमूमन ऐसा फुटबॉल मैच में होता है.

क्रिकेट अधिकारियों ने नस्लवादी दुर्व्यवहार से निपटने के लिए इंग्लैंड और भारत के बीच शनिवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एजबेस्टन में भीड़ में अंडरकवर स्पॉटर्स को तैनात करने की योजना है. इंग्लैंड के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट मैच के दौरान कई प्रशंसकों द्वारा नस्लवादी टिप्पणियों की शिकायत की गयी. इन घटनाओं की रिपोर्ट के बाद अंग्रेजी काउंटी वारविकशायर ने इससे निपटने के लिए कई उपायो की घोषणा की है.

अंडरकवर स्पॉटर्स होंगे मौजूद

पुलिस ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को की गयी नस्लवादी टिप्पणी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. इंग्लैंड यह मुकाबला सात विकेट से जीत गया और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. वारविकशायर के एक बयान में कहा गया है कि अपमानजनक व्यवहार को सुनने और तत्काल कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट करने के लिए अंडरकवर फुटबॉल मैच की तरह स्पॉटर्स को पूरे स्टेडियम में रखा जायेगा.

Also Read: IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा महान कपिल देव का यह रिकॉर्ड, हासिल की एक और उपलब्धि
ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए प्रयास तेज

वारविकशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट कैन ने कहा कि क्लब को टेस्ट मैच को प्रभावित करने वाली घटनाओं से निपटने के लिए और अधिक प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में हाल के इतिहास में सबसे रोमांचक टेस्ट मैचों में से एक को करीब एक लाख लोगों ने देखा. लेकिन हम एरिक हॉलीज स्टैंड में भारत के खलाफ नस्लवादी टिप्पणी से दुखी हैं.

पुलिस कर रही है जांच

उन्होंने कहा कि प्रशंसकों द्वारा नासमझ नस्लवादी दुर्व्यवहार से आहत हैं. यह अस्वीकार्य है. इन कार्यों ने एक शानदार खेल प्रतियोगिता को प्रभावित किया है और जिम्मेदार लोग क्रिकेट का हिस्सा बनने के लायक नहीं हैं. हमें लोगों के साथ-साथ एक स्थल के रूप में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खेल देखते समय हर कोई सुरक्षित और स्वागत महसूस करे. बता दें कि टेस्ट मैच के चौथे दिन नस्लवादी टिप्पणी की जांच पुलिस कर रही है. इसको लेकर आईसीसी ने भी कड़े निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें