17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND 2nd T20: विराट कोहली ने एक बार फिर फैंस को किया निराश, एक रन बनाकर हुए आउट, देखें VIDEO

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट एक रन बनाकर आउट हुए. फैंस को लंबे समय बाद टी-20 में वापसी कर रहे विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन एक बार फिर निराशा हाथ लगी.

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी है. लंबे समय बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी करते हुए विराट कोहली आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में कोई कमाल नहीं दिखा पाये. विराट कोहली एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. स्टार बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद पहले टी-20 मुकाबले के लिए आराम दिया गया था.

रोहित शर्मा ने बनाये 31 रन

कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के 31 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद विराट कोहली से नंबर तीन पर काफी उम्मीदें लगायी जा रही थीं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सिर्फ तीन गेंदों का ही सामना कर पाये. रिचर्ड ग्लीसन की ऑफ के बाहर एक लंबी गेंद को कोहली ने लॉन्ग ऑन के ऊपर खेलने का प्रयास किया. गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आया और डेविड मलान ने पीछे की ओर दौड़ते हुए डाइविंग कैच लपका.

Also Read: IND vs ENG T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड, कप्तानी में भी बनायी खास पहचान
लंबे समय बाद विराट कोहली की टी-20 में वापसी

विराट कोहली ने ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी की. इंग्लैंड ने शनिवार को यहां दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दीपक हुड्डा, जिनका पिछले तीन मैचों में स्कोर 47, 104 और 33 है, को सीनियर खिलाड़ियों को जगह देने के लिए बाहर रखना पड़ा. जिन अन्य खिलाड़ियों को बाहर रखा गया उनमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन शामिल हैं.


रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू मैच में लिये 3 विकेट

इंग्लैंड के लिए, सीमर रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में ग्लीसन ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये. क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिये. ग्लीसन ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली को पवेलियन भेजा. रवींद्र जडेजा अच्छी लय में नजर आये और टीम के लिए नाबाद 46 रन बनाये. उन्होंने टीम का स्थिरता भी प्रदान की.

Also Read: विराट कोहली को कपिल देव की बड़ी चेतावनी, कहा- टेस्ट से अश्विन बाहर हो सकते हैं तो T20 से कोहली क्यों नहीं
भारत ने बनाये 170 रन

भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनाये. जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. जोसन रॉय पारी की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हो गये. भुवनेश्वर ने पहला ओवर मेडन डाला. भुवनेश्वर ने तीन विकेट चटाकाये. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले. अंत में भारत ने यह मुकाबला 49 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें