26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2021 में कब होगा IPL, वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी कैसे करेगा भारत, गांगुली ने दिये सभी सवालों के जवाब

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा, जब कोविड-19 महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच हालात सुरक्षित होंगे. लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बताई. सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है. गांगुली ने आईपीएल 2021 के आयोजन के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी की तैयारियों के बारे में बताया.

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा, जब कोविड-19 महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच हालात सुरक्षित होंगे. लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बताई. सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है. गांगुली ने आईपीएल 2021 के आयोजन के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी की तैयारियों के बारे में बताया.

गांगुली के गुरुवार को राज्य संघों को भेजे गये पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है. घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है. गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हों, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाए.’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बीसीसीआई के लिए सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं.’ गांगुली ने कहा, ‘सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में सूचित किया जायेगा और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिये जायेंगे.’

Also Read: IPL 2020: इस अंदाज में यूएई पहुंची टीमें, 19 सितंबर से होगा लीग का आगाज

2021 में इंगलैंड के भारत दौरे पर भी की बात

गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोविड-19 हालात अगले कुछ महीनों में सुधर जायेंगे और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पायेगा. बीसीसीआई प्रमुख ने सदस्यों को भारत की भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की प्रतिबद्धताओं के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा और 2021 के शुरू में इंग्लैंड की मेजबानी शामिल हैं.

वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा भारत

गांगुली ने कहा कि भारत अगले साल टी-20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी को तैयार है. गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम अपनी एफटीपी की प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेगी. सीनियर भारतीय पुरुष टीम इस साल दिसंबर में होने वाली श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेगी और हम अगले साल फरवरी के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए देश में लौटेंगे.’

गांगुली ने कहा, ‘इसके बाद अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 होगी.’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 और 2023 में 50 ओवर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा.’ पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि भारतीय महिला टीम के दौरे पर चर्चा चल रही हैं लेकिन इसके बारे में और कुछ नहीं बताया.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें