13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट टी-20 सीरीज 20 सितंबर से रांची में होगा आयोजित

भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट टी-20 सीरीज का आयोजन इसी महीने रांची झारखंड में किया जायेगा. पहला मैच 20 सितंबर को खेला जायेगा. वहीं, 21 और 22 सितंबर को दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जायेगा. सभी मैच मेकॉन स्टेडियम में खेल जायेंगे.

रांची : मेकॉन स्टेडियम में 20, 21 और 22 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. इसकी जानकारी दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने दी. इस टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 24 सितंबर को वाराणसी में एक वनडे मैच और 27 सितंबर से लखनऊ में एक टेस्ट मैच भी खेला जायेगा.

ये हैं प्रायोजक

पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संरक्षक प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि इस सीरीज के आयोजन में सीसीएस, सार्थक, मेकॉन, झारखंड सराकर, पुरुश्री, मेधा, दराद इंजिकॉम, माय फ्यूचर लाइफ सहित कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं. उन्होंने जानकारी दी कि इससे पहले भी भारत और श्रीलंका, भारत और नेपाल तथा भारत और बांग्लादेश के बीच कई सीरीज का सफल आयोजन किया जा चुका है.

Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास, देखें तस्वीरें
इंट्री फ्री

मैच सुबह 11 बजे से मेकॉन स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच देखने के लिए दर्शकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. मतलब इंट्री फ्री होगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. टीमों का ऐलान जल्द ही किया जायेगा. सचिव सरिता सिन्हा ने क्रिकेटप्रेमियों से बड़ी संख्या में स्टेडियम में आकर मैच देखने का अनुरोध किया है, जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बुलंद हो.

होगा लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

सभी तीन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. इसके लिए दूरदर्शन से बात की जा रही है. कुछ प्राइवेट चैनल भी लाइव प्रसारण करेंगे, इसके बारे में आने वाले समय में जानकारी दी जायेगी. साथ ही आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. इस सीरीज में झारखंड के भी छह खिलाड़ी शामिल हैं. जिनके नाम निशांत कुमार उपाध्याय, शौकत अली, विजय कुमार महतो, वागीश त्रिपाठी, विशाल कुमार नायक और मुकेश कंचन हैं.

Also Read: Asia Cup 2022: सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने की स्पेशल ट्रेनिंग, देखें वीडियो
आयोजन समिति के सदस्य

संरक्षक : डॉ प्रणव कुमार बब्बू, अंतू तिर्की, पूनम आनंद, कृष्ण मोहन सिंह. अध्यक्ष : राहुल मेहता. उपाध्यक्ष : श्रेया तिवारी. सचिव : सरिता सिन्हा. संयुक्त सचिव : डॉ पूजा सिन्हा, प्रिया बर्मन. सदस्य : वसीम आलम, विपुल सेन गुप्ता, शेफाली छाया, आकिब आजम. मुकेश कंचन ने कहा कि मैच का निशुल्क पास वैम्स इंस्टीट्यूट, हॉट लिप्स, डिसेबल स्पोर्ट्स एवं जन उत्थान समिति, झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel