9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरा करेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

भारत 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलेगा जो पिछले साल आयोजित होने वाली पांच मैचों की टेस्ट शृंखला का बचा हुआ एक टेस्ट है. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की शृंखला भी होगी.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 world cup) के तुरंत बाद टीम इंडिया तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की शृंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. भारतीय दौरे के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. शृंखला का आयोजन 18 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा.

जनवरी में भारत का दौरा करेगी न्यूजीलैंड की टीम

भारत का दौर समाप्त होने के बाद अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की शृंखला के लिए भारत आएगी. एनजेडसी ने विज्ञप्ति में कहा, भारत विश्व कप के खत्म होने के बाद ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का चर्चित नाम) के खिलाफ वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में तीन टी20 और आकलैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड आएगा.

Also Read: ICC T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस दिन भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, देखें पूरी लिस्ट

भारत के अलावा इन देशों का दौरा करेगी न्यूजीलैंड की टीम

एनजेडसी ने कहा, ब्लैककैप्स इसके बाद पाकिस्तान दौरे और भारत में संक्षिप्त शृंखला के लिए उपमहाद्वीप के दौरे पर जाएंगे और फिर फरवरी की शुरुआत में टीम स्वदेश लौटेगी और तौरंगा (दिन-रात्रि) तथा वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की तैयारी करेगी.

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल ऐसा रहेगा

भारत शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलेगा जो पिछले साल आयोजित होने वाली पांच मैचों की टेस्ट शृंखला का बचा हुआ एक टेस्ट है. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की शृंखला भी होगी. भारतीय टीम इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय की शृंखला के लिए जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो टी20 विश्व कप से पहले होगा.

2022-23 के घरेलू सत्र में छह टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी

व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट भी खेलेगी जबकि 2022-23 के घरेलू सत्र में छह टीम देश का दौरा करेंगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका की पुरुष टीम तथा बांग्लादेश की महिला टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. न्यूजीलैंड की महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी और वहां से लौटने के बाद टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की शृंखला में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. इसके बाद टीम जनवरी में दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी जहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें