19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus का खौफ: विराट कोहली नजर आये मास्क में, तसवीर वायरल

coronavirus effect : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मास्क लगाये नजर आये. वे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था.

कोरोना का खौफ भारत में भी बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में जहां दो लोगों की जान चली गयी है, वहीं इस खतरनाक वायरस से 81 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना का असर खेलों पर भी पड़ा है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मास्क लगाये नजर आये. वे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोहली सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल के लिए अपनी टीम के साथियों संग पहुंचे लेकिन बाद में इस सीरीज के शेष दोनों मैचों को रद्द कर दिया गया. आपको बता दें कि सरकारी दिशानिर्देशों के कारण पहले इन मैचों को खाली स्टेडियमों में करवाने का निर्णय लिया गया था. सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए खेल प्रतियोगिताएं दर्शकों के लिए बंद रखने का निर्णय किया था.

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये. इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं. बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा कि आइपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज को रद्द कर दिया जाये. देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है.

आइपीएल 18 दिन आगे खिसका अब 15 अप्रैल से खेला जायेगा

बीसीसीआइ ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया. बीसीसीआइ ने सचिव जय शाह ने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आइपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक निलंबित करने का फैसला किया है.

कोरोना वायरस के कारण भारत में कुप्रभावित होनेवाली खेल प्रतियोगिताएं

एथलेटिक्स : भोपाल में छह से आठ अप्रैल के बीच होनेवाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित.

बैडमिंटन : नयी दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाले इंडिया ओपन की स्थिति स्पष्ट नहीं, क्योंकि दिल्ली सरकार ने एक महीने के लिए सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगायी है.

बास्केटबॉल : बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3×3 ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित.

शतरंज : सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट 31 मई तक स्थगित.

फुटबॉल : एटीके और चेन्नईयिन एफसी के बीच गोवा में 14 मार्च को होने वाला इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जायेगा.

भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित.

भारत और अफगानिस्तान के बीच कोलकाता में नौ जून को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित.

आइजोल में 14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले संतोष ट्रॉफी मैचों का अंतिम चरण स्थगित.

आउलीग के बाकी बचे 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे.

गोल्फ : नयी दिल्ली में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित.

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआइ) के सभी टूर्नामेंट 16 मार्च से अनिश्चितकाल तक स्थगित.

मोटर स्पोर्ट्स : एफआईए एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के तौर पर होने वाली साउथ इंडिया रैली चेन्नई में 20 से 22 मार्च के बीच दर्शकों के बिना होगी.

पैरा खेल : सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक स्थगित.

निशानेबाजी : नयी दिल्ली में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाला आईएसएसएफ राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित.

टेनिस : सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें